ETV Bharat / state

Rewa Suicide News: रीवा में पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने मुंशी और ASI पर लगाया आरोप - पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की सुसाइड

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें थाने के मुंशी और एक ASI पर आरोप लगाया गया है.

Rewa Suicide News
रीवा में पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की सुसाइड
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:27 PM IST

रीवा में युवक ने की सुसाइड

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने से पहले मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. मृतक ने सुसाइड नोट में सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ मुंशी और एक ASI पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक के आत्महत्या की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पाण्डेन टोला का है. यहां पर रहने वाले युवक का बीते 3 माह पूर्व किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से आपस में कहासुनी हुई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. घटना के तीन माह बीत जाने के बाद गुरुवार की सुबह युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान घटनास्थल के पास से मृतक के परिजनों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. सुसाइड में लिखा है कि थाने के मुंशी और एक ASI ने पहले तो उस पर फर्जी तरीके से एससीएसटी का मुकदमा कायम किया, फिर उससे 1 लाख रुपये की रकम भी वसूल ली. बाद में उससे और पैसे की मांग कर के उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया ये आरोपः वहीं, संजय गांधी अस्पताल में उपस्थित युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेटे ने सुसाइड नोट छोड़ा है उन्हीं पुलिसकर्मियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उन्हें डर है कि कहीं मामले पर लीपापोती कर कहीं वह कोई सबूत न मिटा दें. परिजनों की मांग है कि जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उनकी जगह कोई दूसरा अधिकारी पूरी घटना की जांच करे.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच : इस मामले को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि, ''थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. पुलिस की टीम को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

रीवा में युवक ने की सुसाइड

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने से पहले मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. मृतक ने सुसाइड नोट में सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ मुंशी और एक ASI पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक के आत्महत्या की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पाण्डेन टोला का है. यहां पर रहने वाले युवक का बीते 3 माह पूर्व किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से आपस में कहासुनी हुई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. घटना के तीन माह बीत जाने के बाद गुरुवार की सुबह युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान घटनास्थल के पास से मृतक के परिजनों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. सुसाइड में लिखा है कि थाने के मुंशी और एक ASI ने पहले तो उस पर फर्जी तरीके से एससीएसटी का मुकदमा कायम किया, फिर उससे 1 लाख रुपये की रकम भी वसूल ली. बाद में उससे और पैसे की मांग कर के उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया ये आरोपः वहीं, संजय गांधी अस्पताल में उपस्थित युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेटे ने सुसाइड नोट छोड़ा है उन्हीं पुलिसकर्मियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उन्हें डर है कि कहीं मामले पर लीपापोती कर कहीं वह कोई सबूत न मिटा दें. परिजनों की मांग है कि जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उनकी जगह कोई दूसरा अधिकारी पूरी घटना की जांच करे.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच : इस मामले को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि, ''थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. पुलिस की टीम को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.