ETV Bharat / state

रीवा के PHE विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया रेप

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 1:25 PM IST

रीवा के पीएचई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अधिकारी ने 3 साल तक एक युवती का शारीरिक शोषण किया है. शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस घटना की जानकारी पुलिस को पीड़िता ने दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

rewa phe department junior engineer rape girl
रीवा पीएचई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने युवती से किया दुष्कर्म

रीवा/बैतूल/नीमच। जिले की रायपुर कार्चुलियान स्थित पीएचई विभाग पदस्थ कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने थाने पहुंचकर अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने पहुंचकर कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को भी मामले को लेकर सूचित किया है.

कार्यपालन यंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज: रायपुर कर्चुलियान में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ कर्मचारी ने एक महिला को शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब महिला ने आरोपी कार्यपालन यंत्री से शादी करने के लिए कहा तो वह शादी से मुकर गया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री की तलाश शुरू कर दी. साथ ही मामले पर पुलिस ने तत्काल संबंधित विभाग को सूचना भी दे दी है.

आरोपी की तलाश में पुलिस: एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, फरियादी ने महिला थाने आकर घटनाक्रम बताया था. इसके बाद तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. फरार आरोपी की तलाश और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी गाड़ी जली: बैतूल से इंदौर फोरलेन सड़क का कार्य कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो वाहनों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कंपनी की गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित सभी साक्ष्यों को कलेक्ट करने, सीसीटीवी फुटेज निकालने और फिंगरप्रिंट प्रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस घटना के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एएसआई मुलायम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.

मध्यप्रदेश की क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

मसाना में धोखाधड़ी: मनासा से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक बदमाश ने दूसरे युवक के एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, मैं पैसे निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर गया था. पैसे नहीं निकलने पर पास खड़े दो युवक ने मेरा एटीएम लेकर कोशिश की, लेकिन पैसे फिर भी नहीं निकले. मैं एटीएम से बाहर आ गया. इसके बाद पता चला कि बदमाशों ने मेरा ध्यान भटका कर मेरा एटीएम बदल दिया और दूसरा देकर चले गए. करीब आधे घंटे के बाद मनासा के रामपूरा नाके स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से धीरे-धीरे कर 54 हजार रुपए निकाल लिए. घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंजाब नेशनल बैंक सहित आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले. इसमें बदमाशों की करतूत सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रीवा/बैतूल/नीमच। जिले की रायपुर कार्चुलियान स्थित पीएचई विभाग पदस्थ कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने थाने पहुंचकर अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने पहुंचकर कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को भी मामले को लेकर सूचित किया है.

कार्यपालन यंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज: रायपुर कर्चुलियान में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ कर्मचारी ने एक महिला को शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब महिला ने आरोपी कार्यपालन यंत्री से शादी करने के लिए कहा तो वह शादी से मुकर गया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री की तलाश शुरू कर दी. साथ ही मामले पर पुलिस ने तत्काल संबंधित विभाग को सूचना भी दे दी है.

आरोपी की तलाश में पुलिस: एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, फरियादी ने महिला थाने आकर घटनाक्रम बताया था. इसके बाद तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. फरार आरोपी की तलाश और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी गाड़ी जली: बैतूल से इंदौर फोरलेन सड़क का कार्य कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो वाहनों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कंपनी की गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित सभी साक्ष्यों को कलेक्ट करने, सीसीटीवी फुटेज निकालने और फिंगरप्रिंट प्रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस घटना के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एएसआई मुलायम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.

मध्यप्रदेश की क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

मसाना में धोखाधड़ी: मनासा से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक बदमाश ने दूसरे युवक के एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, मैं पैसे निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर गया था. पैसे नहीं निकलने पर पास खड़े दो युवक ने मेरा एटीएम लेकर कोशिश की, लेकिन पैसे फिर भी नहीं निकले. मैं एटीएम से बाहर आ गया. इसके बाद पता चला कि बदमाशों ने मेरा ध्यान भटका कर मेरा एटीएम बदल दिया और दूसरा देकर चले गए. करीब आधे घंटे के बाद मनासा के रामपूरा नाके स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से धीरे-धीरे कर 54 हजार रुपए निकाल लिए. घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंजाब नेशनल बैंक सहित आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले. इसमें बदमाशों की करतूत सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.