रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से सरेआम शासकीय कर्मचारियों पर बंदूक से फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल थाना क्षेत्र के डेल्ही गांव में सरपंच ओम प्रकाश तिवारी ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए तहसील कार्यलाय को एक पत्र सौंपा था. शिकायत पत्र प्राप्त होने के बाद बीते शुक्रवार को शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आरआई पटवारी समेत राजस्व की टीम JCB लेकर मौके पर पहुंची. तभी वहां पर डेल्ही गांव के ही 75 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी के जवान चंद्रमौल शुक्ला भी पहुंच गए और अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने लगे. कर्मचारियों ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा तो वह विवाद करने पर उतारू हो गए.
रिटायर्ड आर्मी के जवान ने लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंगः काफी देर तक चले हंगामे के बाद राजस्व के कर्मचारियों ने जब अतिक्रमण हटाने के लिए JCB आगे बढ़वाई तो रिटायर्ड आर्मी का जवान अपने घर पहुंचा और लाइसेंसी बंदूक निकाल कर छत पर चढ़ गया. इसके बाद उसने निशाना लगाते हुए फायरिंग करने शुरू कर दी. गोली की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई.
JCB चालक को लगे बंदूक से निकलें छर्रेः रिटायर्ड आर्मी जवान के लाइसेंसी बंदूक से निकले छर्रे सीधा JCB चालक बाबूलाल विश्वकर्मा को जा लगे और वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, मामला बढ़ने के बाद बिना कार्रवाई किए ही राजस्व अमले को वापस लौटना पड़ा. बंदूक के छर्रे से घायल हुए JCB चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी रिटायर्ड आरमी का जवान मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- |
आरोपी मौके से फरारः इस मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि फरियादी JCB चालाक बाबूलाल विश्वकर्मा और सरपंच ओमप्रकाश तिवारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी चंद्रमौल शुक्ला के खिलाफ 307, सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं. आरोपी मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.