रीवा। पुलिस के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला जिले के मानिकवार चौकी का है, जहां पर 2 पुलिस कर्मियों ने जरा सी बात पर युवक से पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसे चौकी के पीछे ले गए और तालिबानी सजा देते हुए उसे बांध कर बेल्ट और डंडे से पीटा. वहीं, इस मामले को लेकर फरियादी पतारी गांव निवासी सुनील सिंह परिहार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई. एसपी कार्यलाय पहुंचे फरियादी सुनील सिंह ने मनिकवार चौकी में पदस्थ 2 पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है.
पीड़ित के वाहन से दूसरे वाहन से हुई थी मामूली टक्करः एसपी कार्यालय पहुंचे युवक ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि "वह पेशे से चार पहिया वाहन का चालक है. बीते शाम वह मानिकवार पुलिस चौकी के सामने अपने बुलेरो वाहन में बैठा हुआ था. धोखे से वाहन का सेल्फ स्टार्ट हुआ और सामने खड़े दूसरे वाहन से जाकर टकरा गया. टक्कर मामूली थी. साथ में उसने कहा कि जिस वाहन से उसका वाहन टकराया उसके मालिक ने कोई शिकायत नहीं थी. लेकिन वहां पर मौजूद थाना में पदस्थ मुंशी हिरेंद सिंह बघेल और चालक डाबर ने दूसरे पक्ष से फरियादी सुनील सिंह के खिलाफ जबरन शिकायती पत्र ले लिया और दोनों पुलिस कर्मी फरियादी सुनील सिंह से 5 हजार की मांग करने लगे.
पैसे नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने पीटाः फरियादी सुनील सिंह का कहना है कि 5 हजार रुपये उसके पास नहीं थे और उसने पुलिस कर्मियों को पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुंशी को गुस्सा आ गया और दोनों पुलिस कर्मी फरियादी को चौकी के पीछे ले गए. वहां ले जाकर पहले उसे बांधा फिर लाठी, डंडे और बेल्ट से तकरीबन 1 घंटे तक जमकर पिटाई की. पुलिस के द्वारा की गई पिटाई से युवक के शरीर में कई गंभीर घाव के निशान हैं, जो उसके शरीर पर साफ दिखाई दे रहे हैं. युवक के मुताबिक उसे अचेत होने की स्थिति तक पुलिस कर्मियों ने उसे पीटा था. साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो एनडीपीएस लगाकर जेल भेज देंगे.
जांच के बाद की जाएगी सख्त कार्रवाईः वहींं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि "फरियादी सुनील सिंह उनके पास आया था. उसका कहना था कि कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है. फरियादी का आवेदन प्राप्त कर एसडीओपी मनगवां को मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी".