रीवा। रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से मारपीट का एक मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की 10 से 12 लोगों ने लाठी और डंडे से पिटाई कर उसकी चमड़ी उधेड़ डाली. मारपीट की घटना में घायल युवक के शरीर में कई गंभीर चोटें भी आई है. घटना के बाद मारपीट करने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक के साथ मारपीट की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
युवक की ऐसी पिटाई, उधेड़ ली गई चमड़ी: रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र में बिछरहटा गांव के निवासी विक्की सिंह रविवार की देर शाम घर से काम के लिए निकला था. इसी दौरान 10 से 12 की संख्या में आए लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों ने विक्की पर इतनी लाठियां बरसाई की पीट-पीट कर उसके पीठ की चमड़ी उधेड़ डाली. इसके अलावा मारपीट में घायल युवक विक्की के शरीर में कई गंभीर घाव के निशान भी पाए गए हैं. मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पांच दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते विक्की सिंह का परिवार के ही युवक पंकज सिंह से विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन एक बार फिर उपजे आपसी विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
युवक पर जानलेवा हमला: इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि "शाहपुर थाना क्षेत्र में बिछरहटा गांव है, जहां विनीत सिंह उर्फ विक्की सिंह के मध्य पारिवारिक मसले पर विवाद हुआ था. पांच दिन पहले एनसीआर की रिपोर्ट दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुई थी. बीते रविवार की शाम विनीत सिंह उर्फ विक्की के साथ पंकज सिंह और हर्ष नारायण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर विक्की सिंह के साथ मारपीट करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस की टीम घटना की जांच करने मौके पर गई है. जो भी वास्तविक स्थिति होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."