रीवा। जिले के नईगढ़ी इलाके से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां देर रात पत्नी ने पति के ऊपर खौलता तेल उड़ेल दिया. घटना के बाद चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव के लोग पहुंचे. इसके बाद खौलते तेल से झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे.यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.
परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल: घटना भीर गांव की है. रमेश साकेत नाम के व्यक्ति का पत्नी के साथ विवाद हो गया. रात में जब वह सोने गया तो उसकी पत्नी ने उसके ऊपर खौलता हुआ सरसों का तेल डाल दिया. रमेश साकेत पूरी तरह झुलस गया. सिर और चेहरा झुलसा देख परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. नईगढ़ी में इलाज के बाद घायल की हालत धीरे धीरे गंभीर होने लगी. ऐसे में चिकित्सकों ने संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया.
विवाद से तंग थी महिला: घटना की रात रमेश साकेत का अपनी पत्नी के साथ घर की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद बना रहता था. इस बात से तंग आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया. रविवार की रात दोनों ने खाना खाया. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. रात तकरीबन 3 बजे पत्नी ने सरसो का तेल खौलाया और सोते हुए पति के ऊपर उड़ेल दिया. खौलते हुए तेल की वजह से पति का सिर बुरी तरह से झुलस गया. अब उसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है की मामले की शिकायत अभी थाने में नही की गई है.