रीवा। जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ह्रदय विदारक सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हैं. हादसे की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले थे. इस हादसे पर CM शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
CM शिवराज और CM योगी ने किया ट्वीट: CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा 'रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ॐ शांति ।। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. वहीं सीएम योगी ने ट्वीट किया, ”मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”