ETV Bharat / state

नाबालिग की शादी रोकने पहुंचे प्रशासनिक अमले को करनी पड़ी मशक्कत, विवाह की जिद पकड़ कर बैठी थी लड़की

Bal Vivah: जिले के सिरखिनी गांव में एक 16 साल की बच्ची की शादी कराए जाने का मामला सामने आया. जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस-प्रशासन (Rewa Administration) के लोगों ने रोका. हालांकि, इस दौरान बच्ची शादी करने की बात पर अड़ गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद समझाया जा सका.

Shaadi
शादी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:14 PM IST

रीवा। Bal Vivah: जिले के सिरखिनी गांव में एक नाबालिग की शादी (marriage of minor) होने का मामला सामने आया. जिसे रूकवाने पहुंचे प्रशासनिक अमले (Rewa Administration) को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखिनी गांव में 16 साल की बच्ची की शादी रचाई जा रही थी, जिसे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने रूकवाते हुए दोनों ही पक्ष के परिजनों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है.

रीवा एएसपी

पिता की मर्जी के खिलाफ शादी

बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए उसका पिता ही राजी नहीं था. बावजूद इसके बच्ची के मामा और मौसी ने जबरन उसकी शादी कराने का प्रयास किया. जिस पर शादी के दौरान बच्ची के पिता और बुआ ने ऐतराज जाहिर किया और मामा-मौसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खुद सही समय पर शादी की जानकारी नहीं दी गई जिसकी वजह से यह बाल विवाह (Bal Vivah) होने जा रहा था.
MP Board Exam का टाइम टेबल जारी, कक्षा 10वीं के 18 और 12वीं के 17 फरवरी से एग्जाम

शादी की जिद लेकर बैठी लड़की

शादी रूकवाने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के लोगों (Rewa Administration) को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, 16 वर्षीय दुल्हन ने प्रशासनिक अमले के सामने शादी रचाने की जिद करनी शुरू कर दी. दुल्हन का कहना था कि घर में उसकी पढ़ाई रुकी हुई है जिसे शादी के बाद वह अपनी ससुराल जाकर पूरा करना चाहती है. जिसके बाद अधिकारियों ने बच्ची को काफी समझा-बूझा कर उसे शांत कराया गया. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

रीवा। Bal Vivah: जिले के सिरखिनी गांव में एक नाबालिग की शादी (marriage of minor) होने का मामला सामने आया. जिसे रूकवाने पहुंचे प्रशासनिक अमले (Rewa Administration) को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखिनी गांव में 16 साल की बच्ची की शादी रचाई जा रही थी, जिसे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने रूकवाते हुए दोनों ही पक्ष के परिजनों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है.

रीवा एएसपी

पिता की मर्जी के खिलाफ शादी

बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए उसका पिता ही राजी नहीं था. बावजूद इसके बच्ची के मामा और मौसी ने जबरन उसकी शादी कराने का प्रयास किया. जिस पर शादी के दौरान बच्ची के पिता और बुआ ने ऐतराज जाहिर किया और मामा-मौसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खुद सही समय पर शादी की जानकारी नहीं दी गई जिसकी वजह से यह बाल विवाह (Bal Vivah) होने जा रहा था.
MP Board Exam का टाइम टेबल जारी, कक्षा 10वीं के 18 और 12वीं के 17 फरवरी से एग्जाम

शादी की जिद लेकर बैठी लड़की

शादी रूकवाने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के लोगों (Rewa Administration) को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, 16 वर्षीय दुल्हन ने प्रशासनिक अमले के सामने शादी रचाने की जिद करनी शुरू कर दी. दुल्हन का कहना था कि घर में उसकी पढ़ाई रुकी हुई है जिसे शादी के बाद वह अपनी ससुराल जाकर पूरा करना चाहती है. जिसके बाद अधिकारियों ने बच्ची को काफी समझा-बूझा कर उसे शांत कराया गया. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.