रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र में आज एक साथ 2 बड़े हादसे हो गए, जहां हादसे में दो अलग-अलग स्थानों में 4 बच्चियों ने अपनी जान गवां दी. जानकारी के मुताबिक साकेत परिवार की तीन बच्चियां तलाब में नहाने गई थीं, जो बहते पानी में डूब गईं. वहीं एक अन्य दूसरे गांव के एक नाले में डूबकर बच्ची ने अपनी जान गवां दी, फिलहाल ह्रदय विदारका घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के टीम घटना स्थल पहुंच गई और चारों बच्चियों के शवों को बाहर निकलवाया गया.
दो हादसों में चार बच्चियों की पानी में डूबकर मौत: घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की , जहां मऊगंज के रकरी गांव में साकेत परिवार की तीन बच्चियां तलाब में नहाने गई थी. नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी में चली गई और वह तलाब में डूब गई, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो तलाब के पास खड़ा हुआ था. इस घटना दो मृतक बहने सगी बहनें थी, जबकि एक बच्ची चचेरी बहन थी. वहीं दूसरी घटना मऊगंज स्थिति बहेरा डाबर गांव की है, यहां पर अचानक नाले में गिरी एक बच्ची की पानी डूबकर मौत हो गई.
Read More: |
घटना की जांच में जुटी पुलिस: दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तालाब से शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेज दिया. रकरी पंचायत के पचपहरा तलाब मे डूबने बाली दो सगी बहने और एक चचेरी बहन हैं, जो तालाब नहाने गईं थीं. नहाते समय गहरे पानी में समा गई घटना स्थल के समीप खड़े एक युवक ने शोर मचाया और घटना के जानकारी बच्चियों के परिजनो को दी. हादसे की ख़बर लगते ही चीख पुकार मच गई, इस दौरान जनपद सदस्य नरेन्द्र तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. दूसरी घटंना बहेराडाबर मे घटित हुई है, जिसमे मृतक बच्ची भाठी गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.