ETV Bharat / state

जल्द स्थापित होगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट: मंत्री रामखेलावन पटेल - कलेक्टर इलैया राजा टी

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रीवा जिले में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल सहित कलेक्टर इलैया राजा टी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Review meeting organized
समीक्षा बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:36 AM IST

रीवा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का जल्द उपचार कराए जाने और रीवा में बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने की बात कही.

शीघ्र स्थापित होगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सर्दी-खांसी से पीड़ित रोगियों का चिह्नांकन कराए. इन्हें दवा किट का तत्काल वितरण कराकर उपचार शुरू कराए, तभी संक्रमण की चेन टूटेगी.

उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में प्रतिदिन 100 सिलेंडर भरने वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीघ्र ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी.

रीवा: 'संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कराएं पालन'

टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संकट से निपटने में प्रशासन की सराहनीय मदद की है. विधायकों के सहयोग से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें लगाई जा रही हैं. इनमें से 70 मशीनें स्थापित हो भी हो चुकी हैं. विधायक त्योंथर और विधायक मऊगंज ने एक-एक एंबुलेंस के लिए विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराने की सहमति दी है.

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू का कठोरता से पालन कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंंने कहा कि एक मई से टीके लगाए जायेंगे. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें. टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है. यह संदेश जन-जन तक पहुंचाए. टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है. प्रभारी मंत्री ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं, होम आइसोलेशन रोगियों की व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए.

प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का कार्य प्रारंभ

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लगभग 50 किलो लीटर तरल ऑक्सीजन भंडारित है. सिंगरौली से भी ऑक्सीजन सिलेंडर और बोकारो से ऑक्सीजन टैंकर नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के 12 स्वास्थ्य केन्द्रों में 152 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें 52 ऑक्सीजन वाले बेड शामिल हैं. कोविड सेंटर में 400 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. रोगियों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी. सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में केवल पांच दिनों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का कार्य शुरू हो गया है. इसमें मेडिकल स्टाफ और इंजीनियरों ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

रीवा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का जल्द उपचार कराए जाने और रीवा में बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने की बात कही.

शीघ्र स्थापित होगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सर्दी-खांसी से पीड़ित रोगियों का चिह्नांकन कराए. इन्हें दवा किट का तत्काल वितरण कराकर उपचार शुरू कराए, तभी संक्रमण की चेन टूटेगी.

उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में प्रतिदिन 100 सिलेंडर भरने वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीघ्र ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी.

रीवा: 'संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कराएं पालन'

टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संकट से निपटने में प्रशासन की सराहनीय मदद की है. विधायकों के सहयोग से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें लगाई जा रही हैं. इनमें से 70 मशीनें स्थापित हो भी हो चुकी हैं. विधायक त्योंथर और विधायक मऊगंज ने एक-एक एंबुलेंस के लिए विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराने की सहमति दी है.

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू का कठोरता से पालन कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंंने कहा कि एक मई से टीके लगाए जायेंगे. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें. टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है. यह संदेश जन-जन तक पहुंचाए. टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है. प्रभारी मंत्री ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं, होम आइसोलेशन रोगियों की व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए.

प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का कार्य प्रारंभ

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लगभग 50 किलो लीटर तरल ऑक्सीजन भंडारित है. सिंगरौली से भी ऑक्सीजन सिलेंडर और बोकारो से ऑक्सीजन टैंकर नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के 12 स्वास्थ्य केन्द्रों में 152 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें 52 ऑक्सीजन वाले बेड शामिल हैं. कोविड सेंटर में 400 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. रोगियों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी. सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में केवल पांच दिनों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का कार्य शुरू हो गया है. इसमें मेडिकल स्टाफ और इंजीनियरों ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.