रीवा। गरीब परिवार को पेट भरने के लिए मिलने वाला राशन अगस्त महीने से आधार से लिंक कर दिया जाएगा. ताकि गरीब लोगों को समय पर उनका हक मिल सके और राशन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके. वहीं प्रक्रिया से दुकाने भी नियमित समय पर खुलेंगी और तय समय पर ही बंद होंगी.
बता दें कि राशन वितरण व्यवस्था आधार से जुड़ने के बाद जिले के गरीब मजदूर उपभोक्ता को समय से राशन मिल सकेगा. इसके लिए सिर्फ उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. वहीं जिन उपभोकताओं का आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है, उन्हें भी राशन से वंचित नहीं किया जाएगा. ऐसे उपभोक्ता राशन की दुकान पर ई -केवाईसी करा कर राशन ले सकेंगे. इसके अलावा दुकानों पर उपभोक्ता के नाम से दर्ज गलत आधार को भी सुधारा जा सकेगा.
इतना ही नहीं राशन वितरण व्यवस्था को पीओएस मशीन केंद्रीय सर्वर से जुड़ा जाएगा. जिससे किसी भी हितग्राही को जैसे ही खाद्यान्न दिया जाएगा वैसे ही कंट्रोल रूम में मैसेज पहुंच जाएगा. जिससे विक्रेताओं के मनमानी दुकाने और खोलने बंद करने पर रोक लग सकेगी.