ETV Bharat / state

रीवाः समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से होगी शुरू - rewa news

रीवा जिले में शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से शुरू की जायेगी. किसी भी स्थिति में खरीदी केन्द्र में भीड़ निर्मित ना हो सकें, इसके लिए कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए हैं.

Collector Basant Kurre
कलेक्टर बसंत कुर्रे
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:10 PM IST

रीवा। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से शुरू की जायेगी. पंजीकृत किसानों से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए जायेंगे.

कलेक्टर बसंत कुर्रे ने संबंधित अधिकारियों को समर्थन मूल्य में गेंहू की खरीद के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में गेंहू की खरीद चुनौती पूर्ण कार्य होगा. केन्द्रों में सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेंहू की खरीदी की जायेगी. पहले छोटे किसानों से गेंहू की खरीदी की जायेगी. जमा गेंहू के तत्काल परिवहन व सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था की जाये.

कलेक्टर ने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों में अनुमानित खरीदी मात्रा के अनुसार पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध कराए जाए. खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे, सिलाई मशीन, धागा और किसानों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए. सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाए.

अगर कोई खरीदी केन्द्र शहर के अंदर स्थित है, तो उसे तुरंत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित की जाए. सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए उचित प्रबंध किए जाए. समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 30 मई 2020 तक की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.