रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं. सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है. यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर बारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद है.
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं, धान खरीदी बंद - rewa news
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान परेशान हैं. जिले में बारदाना समाप्त होने से धान खरीदी बंद है.
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं
रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं. सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है. यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर बारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद है.
Intro:
रीवा जिले में कई जगह समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में है परेशान, कई धान खरीदी केंद्रों में वरदाने है ख़त्म, जिसके चलते हफ़्तों से बंद है धान खरीदी, कई जगहों पर नहीं हो रही है ख़रीदी, जिससे किसान परेशान हो रहे है।
Body:रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं जिले के सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर वारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद हैं जिसके चलते किसान धान खरीदी केंद्रों पर डेरा जमाए हुए हैं और समिति प्रबंधक की मनमानी के चलते किसानों में असंतोष है किसानो का धान खुले में रखा हुआ है जिससे उनकी चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि जिले में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है और कई जगहों पर बारिश भी हुई ऐसे में उन्हें इस बात का डर शता रहा की अगर जोरदार बारिश हुई तो खुले में रखी उनकी धान ख़राब हो जाएगी इस ठण्ड में समित प्रबंधकों द्वारा किसानो के लिए कोई वेवस्था भी नहीं की गई है
जिससे किसान ठण्ड में परेशान हो रहे है किसानो की धान खरीदी नहीं हो रही है जिससे किसानो की दूसरी फसलों की खेती भी पिछड़ रही है ।
बाइट:01 मनोज गौतम, किसान
बाईट: 02 राजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारीConclusion:
रीवा जिले में कई जगह समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में है परेशान, कई धान खरीदी केंद्रों में वरदाने है ख़त्म, जिसके चलते हफ़्तों से बंद है धान खरीदी, कई जगहों पर नहीं हो रही है ख़रीदी, जिससे किसान परेशान हो रहे है।
Body:रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं जिले के सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर वारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद हैं जिसके चलते किसान धान खरीदी केंद्रों पर डेरा जमाए हुए हैं और समिति प्रबंधक की मनमानी के चलते किसानों में असंतोष है किसानो का धान खुले में रखा हुआ है जिससे उनकी चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि जिले में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है और कई जगहों पर बारिश भी हुई ऐसे में उन्हें इस बात का डर शता रहा की अगर जोरदार बारिश हुई तो खुले में रखी उनकी धान ख़राब हो जाएगी इस ठण्ड में समित प्रबंधकों द्वारा किसानो के लिए कोई वेवस्था भी नहीं की गई है
जिससे किसान ठण्ड में परेशान हो रहे है किसानो की धान खरीदी नहीं हो रही है जिससे किसानो की दूसरी फसलों की खेती भी पिछड़ रही है ।
बाइट:01 मनोज गौतम, किसान
बाईट: 02 राजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारीConclusion: