ETV Bharat / state

5 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर स्कूल संचालक, अनशन की चेतावनी

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहा है. इसी क्रम में रीवा, इंदौर, भोपाल, शिवपुरी और सीधी में भी एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Private school association picket
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धरना
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:35 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश में अब CBSE के बाद, एमपी बोर्ड के भी निजी स्कूल सरकार के विरोध में आ गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों स्कूल संचालकों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर 1 दिवसीय भूख हड़ताल की और 15 दिवस के अंदर सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने पर, पूरे मध्यप्रदेश में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.

प्राइवेट स्कूलों के सैकड़ों संचालक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे. 15 दिन के अंदर उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा न करने पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. प्राइवेट स्कूल सांचालकों का कहना है की, सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा (RTE) छात्र- छात्राओं की वर्ष 2011-12 से वर्ष 2019-20 की रोकी गई राशि का तत्काल भुगतान किया जाए और वर्तमान सत्र का प्रवेश चालू किया जाए. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि, उनकी 5 सूत्रीय मांगे 15 दिन के अंदर सरकार स्वीकार नहीं की जाती है, तो उनके द्वारा समूचे प्रदेश में अनशन किया जाएगा.

इंदौर में भी मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

इंदौर के चमेली देवी स्कूल में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया, इस दौरान पेरेंट्स भजन गाकर स्कूल प्रबंधन से अपनी मांगे मनवाने का जतन करते नजर आए. दरअसल कोरोना संक्रमण के दौर में जहां हर वर्ग की आर्थिक स्थिति खराब है, ऐसे में इंदौर के चमेली देवी स्कूल द्वारा मनमानी ट्यूशन फीस वसूली जा रही है, जिसके खिलाफ अभिभावक स्कूल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. अभिभावक स्कूल फीस पर 75 फ़ीसदी राहत देने की मांग कर रहे हैं, साथ ही पिछले साल की बैलेंस शीट सार्वजनिक किए जाने और इस वर्ष वास्तविक खर्चा जोरा सार्वजनिक का वास्तविक खर्च के अनुसार ट्यूशन फीस लेने की मांग कर रहे हैं.

भोपाल में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की भूख हड़ताल

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहा है, ऐसे में भोपाल के बैरसिया में भी एसोसिएशन ने मुख्यमार्ग, अंबेडकर पार्क के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि, 'पिछले सात महीनों से प्रायवेट स्कूल बंद हैं, जिसके चलते स्कूल संचालकों और शिक्षकों को कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.

शिवपुरी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सीएम से मांग

शिवपुरी जिले के बैराड़ में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा के नेतृत्व में बैराड़ तहसीलदार आरके जोशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरी करे.

सीधी में प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और शिक्षकों की भूख हड़ताल

सीधी में प्राइवेट स्कूलों के संचालक और शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीथिका भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, आज उन्होंने विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और जल्द इनकी मांगे पूरी करने का सरकार से आग्रह किया है. इन प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि, लॉकडाउन में पिछले 8 माह से स्कूल बंद पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से स्कूल के संचालक और स्कूल में पढ़ाने शिक्षकों के सामने भूखों मरने की नौबत आ पड़ी है, ऐसे में ना शासन ध्यान दे रहा है और ना ही प्रशासन.

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं

  • 1-शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत फीस की जल्द से जल्द पूर्ति की जाए.
  • 2-बिना किसी जांच-परीक्षण 5 साल के लिए मान्यता नवीनीकरण किया जाए.
  • 3-मार्च से लेकर अब तक बिजली, पानी और हाउस टैक्स माफ किया जाए.
  • 4-स्कूलों के ऊपर भवन लोन, बस लोन की किश्त भरने पर छूट मिले.
  • 5-प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों और स्टाफ के वेतन का भुगतान सरकार करे.

रीवा। मध्यप्रदेश में अब CBSE के बाद, एमपी बोर्ड के भी निजी स्कूल सरकार के विरोध में आ गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों स्कूल संचालकों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर 1 दिवसीय भूख हड़ताल की और 15 दिवस के अंदर सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने पर, पूरे मध्यप्रदेश में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.

प्राइवेट स्कूलों के सैकड़ों संचालक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे. 15 दिन के अंदर उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा न करने पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. प्राइवेट स्कूल सांचालकों का कहना है की, सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा (RTE) छात्र- छात्राओं की वर्ष 2011-12 से वर्ष 2019-20 की रोकी गई राशि का तत्काल भुगतान किया जाए और वर्तमान सत्र का प्रवेश चालू किया जाए. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि, उनकी 5 सूत्रीय मांगे 15 दिन के अंदर सरकार स्वीकार नहीं की जाती है, तो उनके द्वारा समूचे प्रदेश में अनशन किया जाएगा.

इंदौर में भी मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

इंदौर के चमेली देवी स्कूल में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया, इस दौरान पेरेंट्स भजन गाकर स्कूल प्रबंधन से अपनी मांगे मनवाने का जतन करते नजर आए. दरअसल कोरोना संक्रमण के दौर में जहां हर वर्ग की आर्थिक स्थिति खराब है, ऐसे में इंदौर के चमेली देवी स्कूल द्वारा मनमानी ट्यूशन फीस वसूली जा रही है, जिसके खिलाफ अभिभावक स्कूल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. अभिभावक स्कूल फीस पर 75 फ़ीसदी राहत देने की मांग कर रहे हैं, साथ ही पिछले साल की बैलेंस शीट सार्वजनिक किए जाने और इस वर्ष वास्तविक खर्चा जोरा सार्वजनिक का वास्तविक खर्च के अनुसार ट्यूशन फीस लेने की मांग कर रहे हैं.

भोपाल में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की भूख हड़ताल

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहा है, ऐसे में भोपाल के बैरसिया में भी एसोसिएशन ने मुख्यमार्ग, अंबेडकर पार्क के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि, 'पिछले सात महीनों से प्रायवेट स्कूल बंद हैं, जिसके चलते स्कूल संचालकों और शिक्षकों को कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.

शिवपुरी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सीएम से मांग

शिवपुरी जिले के बैराड़ में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा के नेतृत्व में बैराड़ तहसीलदार आरके जोशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरी करे.

सीधी में प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और शिक्षकों की भूख हड़ताल

सीधी में प्राइवेट स्कूलों के संचालक और शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीथिका भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, आज उन्होंने विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और जल्द इनकी मांगे पूरी करने का सरकार से आग्रह किया है. इन प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि, लॉकडाउन में पिछले 8 माह से स्कूल बंद पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से स्कूल के संचालक और स्कूल में पढ़ाने शिक्षकों के सामने भूखों मरने की नौबत आ पड़ी है, ऐसे में ना शासन ध्यान दे रहा है और ना ही प्रशासन.

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं

  • 1-शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत फीस की जल्द से जल्द पूर्ति की जाए.
  • 2-बिना किसी जांच-परीक्षण 5 साल के लिए मान्यता नवीनीकरण किया जाए.
  • 3-मार्च से लेकर अब तक बिजली, पानी और हाउस टैक्स माफ किया जाए.
  • 4-स्कूलों के ऊपर भवन लोन, बस लोन की किश्त भरने पर छूट मिले.
  • 5-प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों और स्टाफ के वेतन का भुगतान सरकार करे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.