रीवा। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव व रीवा सतना के कोविड-19 प्रभारी फैज अहमद किदवाई अपने एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया, अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने CMHO को जमकर फटकार लगाई, साथ ही सुविधाओं में जल्द से जल्द सुधार करने की बात कही.
किदवई ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार में आर ही दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद उनकी समस्याओं के निदान को लेकर सुझाव भी दिए. प्रमुख सचिव ने जिले के तमाम अस्पतालों का इस दौरान भ्रमण कर स्वास्थ्य अधिकारियों को हो रही दिक्कतों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सीसीई कैंप की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस पांडे को जमकर फटकार लगाई, फैज अहमद किदवई ने कहा कि, 'अगर आप ऐसे ही लापरवाही बरतते रहेंगे, तो आप को सस्पेंड भी किया जा सकता है'.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इन दिनों प्रशासनिक अमला बड़ी ही तत्परता के साथ काम कर रहा है. लेकिन रीवा जिले का स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने लचर रवैया के चलते लापरवाह बना हुआ है .