ETV Bharat / state

बिना महिलाओं के रीवा से संसद का सफर नहीं है आसान, आधी आबादी तय करती है जीत - सांसद

रीवा लोकसभा सीट पर हर बार महिला मतदाता प्रभावी भूमिका निभाते है, यही वजह है कि इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस इस सीट पर महिला मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

महिला मतदाता रीवा
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:22 PM IST

रीवा। रीवा लोकसभा सीट पर 6 मई को होने वाले मतदान का काउंटडाउन शुरु हो चुका हैं. खास बात यह है कि रीवा की राजनीतिक दिशा और दशा बदलने में यहां के महिला मतदाताओं के वोट हर बार निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत करीब 51.58 फ़ीसदी था. जो 2009 की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा था. इस बार भी रीवा में महिलाओं के मतदान प्रतिशत में इजाफा की होने की बात कही गई है.

रीवा लोकसभा सीट पर महिला मतदाताओं की रहती है अहम भूमिका

रीवा लोकसभा सीट पर 2014 में कुल 53.84 फीसदी मतदान हुआ था जिनमें महिलाओं का मत प्रतिशत 51.58 फीसदी रहा था. पिछले डेढ़ महीने में रीवा लोकसभा सीट की मतदाता सूची में कुल 5 हजार से भी ज्यादा मतदातों ने अपने नाम जुड़वाए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 2 हजार 9सौ 96 मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या में 2 हजार 5 सौ 18 की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. रीवा में इस बार कुल 7 लाख 84 हजार 18 है महिला वोटर मतदान करेगी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं के वोट रीवा की राजनीतिक दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

बीजेपी और कांग्रेस की महिला टीम रीवा संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई हैं. बीजेपी जहां मोदी के नाम पर जनता को रिझाने की कोशिश में जुटी हैं, तो वहीं कांग्रेस कमलनाथ सरकार और गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में 72 हजार रुपए देने वाली योजना का जमकर प्रचार प्रसार करने में जुटी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जिले की आठों विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था. ऐसे में इस बार भी महिलाओं के मतदान पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

रीवा। रीवा लोकसभा सीट पर 6 मई को होने वाले मतदान का काउंटडाउन शुरु हो चुका हैं. खास बात यह है कि रीवा की राजनीतिक दिशा और दशा बदलने में यहां के महिला मतदाताओं के वोट हर बार निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत करीब 51.58 फ़ीसदी था. जो 2009 की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा था. इस बार भी रीवा में महिलाओं के मतदान प्रतिशत में इजाफा की होने की बात कही गई है.

रीवा लोकसभा सीट पर महिला मतदाताओं की रहती है अहम भूमिका

रीवा लोकसभा सीट पर 2014 में कुल 53.84 फीसदी मतदान हुआ था जिनमें महिलाओं का मत प्रतिशत 51.58 फीसदी रहा था. पिछले डेढ़ महीने में रीवा लोकसभा सीट की मतदाता सूची में कुल 5 हजार से भी ज्यादा मतदातों ने अपने नाम जुड़वाए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 2 हजार 9सौ 96 मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या में 2 हजार 5 सौ 18 की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. रीवा में इस बार कुल 7 लाख 84 हजार 18 है महिला वोटर मतदान करेगी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं के वोट रीवा की राजनीतिक दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

बीजेपी और कांग्रेस की महिला टीम रीवा संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई हैं. बीजेपी जहां मोदी के नाम पर जनता को रिझाने की कोशिश में जुटी हैं, तो वहीं कांग्रेस कमलनाथ सरकार और गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में 72 हजार रुपए देने वाली योजना का जमकर प्रचार प्रसार करने में जुटी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जिले की आठों विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था. ऐसे में इस बार भी महिलाओं के मतदान पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Intro:महिलाएं घर से बाहर निकली थी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी रीवा में 7 पीस दी महिला वोट परिषद बना था अब लोकसभा के 5 साल पूरे हो गए हैं और फिर से मतदान का दिन करीब है इस मर्तबा भी केंद्र और रीवा का चेहरा महिलाएं ही तय करेंगी।


Body:रीवा में महिला वोटर की संख्या 7 लाख 84 हजार 18 है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं के वोट रीवा की राजनीतिक दिशा और दशा बदलने में कितनी महती भूमिका निभाते हैं वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं का रीवा में वोट प्रतिशत सिर्फ 43.97 फ़ीसदी ही था। वहीं वर्ष 2014 में जब महिलाएं घरों से बाहर निकल कर वोट डालने पहुंची तो एक तरफा सरकार बनी थी तब महिला मतदाताओं की वोटिंग प्रतिशत में 7 फीसदी का इजाफा हुआ था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 51.58 फ़ीसदी वोट पड़े थे ऐसे में इस मर्तबा भी नेताओं की नेतागिरी महिलाओं के वोट के भरोसे ही चलेगी।
अब देखना यह है कि महिलाएं नेता चुनने घर से बाहर निकलती हैं या फिर वोटिंग से ही कन्नी काट लेंगे यह तो चुनाव का समय ही बताएगा। वैसे तो चुनाव में सरगर्मियां कुछ खास देखने को नहीं मिल रही हैं और इस बार चुनाव का मुद्दा भी बदल चुका है जहां एक और भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक और देश के नाम पर वोट मांग रही है तो वहीं कांग्रेस हर गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में 72000 रुपए देने का वादा कर वोट मांग रही है। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि रीवा जिले की महिला वोटर कांग्रेस के इस 72 हजार रुपए के वादों के साथ चलती हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी के तरफ अपना रुख मोड़ ती है।


Conclusion:वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मतदान में भागीदारी कम थी मऊगंज से तो सिर्फ 39 फ़ीसदी ही महिलाओं के वोट पड़े थे जिले में कहीं भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 50 फ़ीसदी के ऊपर नहीं बढ़ा देवतालाब में भी महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 40 फ़ीसदी रही। लेकिन वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में महिला वोटर की संख्या अचानक बढ़ती गई वोटिंग प्रतिशत सभी जगह बढ़ गए 50 फ़ीसदी से भी अधिक कई जगह पर मतदान महिलाओं ने किया था वहीं महिलाओं के इस प्रतिशत को बनाए रखना और बढ़ाना प्रशासन के लिए चुनौती सा बन गया है।

लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 में महिलाओं की भागीदारी, आठों विधानसभा के अनुसार

सिरमौर, पुरूष 53.59, महिला 46.74
सेमरिया, पुरूष 53.59, महिला 45.45
त्योंथर, पुरूष 52.91, महिला 43.03
मऊगंज, पुरूष 47.66, महिला 39.15
देवतालाब, पुरूष 49.39, महिला 40.73
मनगवां, पुरूष 54.85, महिला 48.03
रीवा, पुरूष 52.22, महिला 44.34
गुढ, पुरूष 54.78, महिला 44.55



लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 में महिलाओं की भागीदारी, आठों विधानसभा के अनुसार

सिरमौर, पुरूष 52.82, महिला 48.69
सेमरिया, पुरूष 58.36, महिला 52.84
त्योंथर, पुरूष 54.67, महिला 49.42
मऊगंज, पुरूष 53.20, महिला 49.42
देवतालाब, पुरूष 55.05, महिला 51.51
मनगवां, पुरूष 56.56, महिला 56.00
रीवा, पुरूष 57.34, महिला 50.72
गुढ, पुरूष 58.53, महिला 53.32



लोकसभा में जिले की वोटिंग

2009, पुरूष 52.40, महिला 43.97, कुल 48.48

2014, पुरूष 55.84, महिला 51.58, कुल 53.84


नए नाम जोड़ने में भी महिलाएं सबसे आगे

वोटर लिस्ट से छूटने के बाद भी नए वोटर की संख्या घटी नहीं है यही वजह है कि डेढ़ महीने में 5000 और वोटर बढ़ गए हैं बढ़ने वाले वोटर में महिलाएं ज्यादा हैं महिलाओं की संख्या में करीब 2696 की बढ़ोतरी हुई है वहीं पुरुष संख्या में 2518 की बढ़ोतरी की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.