ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर सेल ने बरामद किए 47 मोबाइल फोन

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:22 AM IST

रीवा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए 47 मोबाइल फोन ट्रेस करके बरामद किए गए, जिनको उनके मूल मालिकों को लौटा दिए.

Police is running a smile campaign
पुलिस मुस्कान अभियान चला रही है

रीवा। रीवा पुलिस के द्वारा चालए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के 47 गुम हुए मोबाइल पुलिस ने खोजकर उनके मूल मालिकों को लौटा दिए. करीब आधा सैंकड़ा मोबाइल पुलिस ने ढूंढे हैं, जिनका उपयोग दूसरे लोग कर रहे थे. गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में अहम भूमिका साइबर सेल टीम ने निभाई है.

ऑपरेशन मुस्कान

कई बार लोगों के मोबाइल कहीं गिर जाते हैं या फिर कहीं छूट जाते हैं. ऐसे मोबाइल की काफी संख्या में शिकायतें थानों में पहुंचती है. अक्सर ये मोबाइल किसी दूसरे के हाथ में लग जाते हैं. जो अनजाने में इनका उपयोग करने लगते हैं. इन मोबाइल फोन को खोजने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है. साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल व उप निरीक्षक गौरव मिश्रा सहित अन्य स्टाफ द्वारा इन मोबाइल्स का आईएमईआई नंबर ट्रेस कर पता लगाया जाता है. जिन लोगों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा था, उनसे वापस लिया ले लिया जाता है.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा 47 नग मोबाइल कंट्रोल रूम में पीड़ितों को बुलवाकर वापस लौटाए गए हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि, मोबाइल में लोग फेसबुक, टि्वटर, ईमेल, आईडी सहित अन्य साइड खोल कर रखते हैं, जिसके दुरुपयोग होने का खतरा रहता है. लोगों के पर्सनल डाटा भी इस मोबाइल में मौजूद रहते हैं. इसको देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है, जिसमें लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढ कर उनको वापस लौटाए जा रहे हैं. जिन लोगों के भी मोबाइल घूमते हैं. वे साइबर सेल में अवश्य सूचना दें, ताकि उनके मोबाइल को खोज कर वापस लौटाया जा सके.

रीवा। रीवा पुलिस के द्वारा चालए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के 47 गुम हुए मोबाइल पुलिस ने खोजकर उनके मूल मालिकों को लौटा दिए. करीब आधा सैंकड़ा मोबाइल पुलिस ने ढूंढे हैं, जिनका उपयोग दूसरे लोग कर रहे थे. गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में अहम भूमिका साइबर सेल टीम ने निभाई है.

ऑपरेशन मुस्कान

कई बार लोगों के मोबाइल कहीं गिर जाते हैं या फिर कहीं छूट जाते हैं. ऐसे मोबाइल की काफी संख्या में शिकायतें थानों में पहुंचती है. अक्सर ये मोबाइल किसी दूसरे के हाथ में लग जाते हैं. जो अनजाने में इनका उपयोग करने लगते हैं. इन मोबाइल फोन को खोजने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है. साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल व उप निरीक्षक गौरव मिश्रा सहित अन्य स्टाफ द्वारा इन मोबाइल्स का आईएमईआई नंबर ट्रेस कर पता लगाया जाता है. जिन लोगों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा था, उनसे वापस लिया ले लिया जाता है.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा 47 नग मोबाइल कंट्रोल रूम में पीड़ितों को बुलवाकर वापस लौटाए गए हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि, मोबाइल में लोग फेसबुक, टि्वटर, ईमेल, आईडी सहित अन्य साइड खोल कर रखते हैं, जिसके दुरुपयोग होने का खतरा रहता है. लोगों के पर्सनल डाटा भी इस मोबाइल में मौजूद रहते हैं. इसको देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है, जिसमें लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढ कर उनको वापस लौटाए जा रहे हैं. जिन लोगों के भी मोबाइल घूमते हैं. वे साइबर सेल में अवश्य सूचना दें, ताकि उनके मोबाइल को खोज कर वापस लौटाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.