रीवा। प्रवासी मजदूरों को पुलिस विभाग द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया है. बायपास में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमिकों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई गई हैं.
साथ ही इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों को ओआरएस के पैकेट भी वितरित किये गए. इस दौरान ट्रकों सहित अन्य वाहनों में सवार होकर जा रहे भूखे प्यासे मजदूरों को भोजन और खाने के पैकेट प्रदान किए गए हैं.
अन्य राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूर लगातार ट्रेन, बस और ट्रकों में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे हैं. इनके साथ काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे भी थे, जिनको बिस्किट के पैकेट दिये गए हैं.
वाहनों को रोककर खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया है. खाद्य सामग्री के साथ-साथ भीषण गर्मी को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को ओआरएस के पैकेट भी वितरित गए.
डीआईजी अनिल कुशवाह ने कहा कि यह संकट की घड़ी है और इन परिस्थितियों से हम सबको मिलकर लड़ना होगा. दूसरे प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की जानी चाहिए.
कई समाजसेवी संगठन सहित काफी संख्या में लोग हाइवे और बायपास में इसी तरह से खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. ऐसे कठिन समय में सभी को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए, ताकि मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच सके और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.