ETV Bharat / state

गायब हुआ 2 करोड़ रुपए का गेहूं, FIR दर्ज कर पुलिस कर रही जांच - wheat scam

रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र स्थित उमरी कैंप के लिए रवाना हुआ करीब 30 ट्रक गेहूं गायब हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Police filed an FIR on wheat scam of 2 crores
कहां गायब हुआ 30 ट्रक गेहूं ?
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:52 PM IST

रीवा। सिरमौर के उमरी कैंप के लिए रवाना हुआ करीब 30 ट्रक गेहूं गायब हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने उमरी कैंप के कर्मचारियों के बयान लेने और गेहूं की बिल्टी, पर्ची और अन्य कागजातों की जांच पड़ताल कर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

कहां गायब हुआ 30 ट्रक गेहूं ?

गेहूं की कीमत 2 करोड़ रुपए
पुलिस को जानकारी मिली थी कि उमरी कैंप में बड़े पैमाने पर गेहूं का गबन किया जा रहा है. सिरमौर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उमरी कैंप में जांच करने के बाद मामला दर्ज करते हुए 2 करोड रुपए के गेहूं घोटाले होने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि इसस पहले भी 20 ट्रक पीडीएस गेहूं चार घाट के लिए रवाना हुआ था लेकिन गोदाम में13 ट्रक गेहू ही पहुंचा. मामला सामने आने के बाद नगरीय आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने इस मामले में FIR दर्ज की थी.

रीवा। सिरमौर के उमरी कैंप के लिए रवाना हुआ करीब 30 ट्रक गेहूं गायब हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने उमरी कैंप के कर्मचारियों के बयान लेने और गेहूं की बिल्टी, पर्ची और अन्य कागजातों की जांच पड़ताल कर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

कहां गायब हुआ 30 ट्रक गेहूं ?

गेहूं की कीमत 2 करोड़ रुपए
पुलिस को जानकारी मिली थी कि उमरी कैंप में बड़े पैमाने पर गेहूं का गबन किया जा रहा है. सिरमौर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उमरी कैंप में जांच करने के बाद मामला दर्ज करते हुए 2 करोड रुपए के गेहूं घोटाले होने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि इसस पहले भी 20 ट्रक पीडीएस गेहूं चार घाट के लिए रवाना हुआ था लेकिन गोदाम में13 ट्रक गेहू ही पहुंचा. मामला सामने आने के बाद नगरीय आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने इस मामले में FIR दर्ज की थी.

Intro:note- इस खबर से संबंधित वीडियो रेप के द्वारा इसी स्लग से भेजे जा रहे हैं.

रीवा रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी कैंप में करीब 30 ट्रक गेहूं गायब होने के मामले की जांच करने पुलिस पहुंची जहां कैंप में पुलिस ने कर्मचारियों के बयान लिए और गेहूं के ले जाने की बिल्टी पर्ची व अन्य कागजातों की जांच की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में लगभग 2 करोड रुपए के गेहूं के घोटाले का मामला बनाते हुए एफ आई आर दर्ज की है...


Body:सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी कैंप में पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि यहां पर बड़े पैमाने पर गेहूं का गबन किया जा रहा है जिसके बाद सिरमौर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने स्वयं उमरी कैंप में जांच करने पहुंचे जांच के उपरांत कर्मचारियों के बयान एवं कागजातों की जांच करने के बाद पुलिस ने f.i.r. लगभग 2 करोड रुपए के गेहूं घोटाले की की है..


बता दें कि 20 ट्रक पीडीएस का गेहूं चार घाट के लिए रवाना किया गया था लेकिन गोदाम में 13 ट्रक की पहुंचा 29 टन गेहूं खुले बाजार में बेच दिया गया मामला आने के बाद नगरीय आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक बीएम गुप्ता ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी पुलिस ने आरंभिक सूचना पर 21 लाख के घोटाले पर एफ आई आर दर्ज की और उसके बाद उमरी कैंप में जांच के बाद लगभग दो करोड़ के घोटाले की एक और एफ आई आर दर्ज की है यह फरियाद भी उन्हीं 8 लोगों के विरुद्ध दर्ज की गई है जिनके विरुद्ध शनिवार को एफ आई आर दर्ज की गई थी f.i.r. में परिवहन करता विकास केसरवानी, गणेश केसरवानी, माया सिंह चंदेल, सचिन केसरवानी,अंकित, शिवेंद्र सिंह, रूपेश सिंह के नाम शामिल हैं.


गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद त्योहार एसडीएम एमपी बाबर के नेतृत्व में जांच टीम गठित हुई थी इस टीम ने जांच के बाद प्रतिवेदन पुलिस को सौंप दिया इस मामले में रीवा पुलिस अधीक्षक का कहना है कि केम से गेहूं किन किन तिथियों को निकला है किस रास्ते से गेहूं को चाकघाट गोदाम तक पहुंचाया जाना था निर्धारित अवधि में गोदाम में गेहूं ना पहुंचने पर नगरीय आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने कार्यवाही क्यों नहीं की इस बिंदुओं पर अब जांच की जाएगी इस मामले में और कौन-कौन लोग अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है इसकी भी जांच की जा रही है..


साथ ही एसपी ने कहा कि इसके सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है जो भी अपराधी इसमें सम्मिलित होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी..



byte- आबिद खान, पुलिस अधीक्षक रीवा.


Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.