रीवा। सिरमौर के उमरी कैंप के लिए रवाना हुआ करीब 30 ट्रक गेहूं गायब हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने उमरी कैंप के कर्मचारियों के बयान लेने और गेहूं की बिल्टी, पर्ची और अन्य कागजातों की जांच पड़ताल कर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
गेहूं की कीमत 2 करोड़ रुपए
पुलिस को जानकारी मिली थी कि उमरी कैंप में बड़े पैमाने पर गेहूं का गबन किया जा रहा है. सिरमौर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उमरी कैंप में जांच करने के बाद मामला दर्ज करते हुए 2 करोड रुपए के गेहूं घोटाले होने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि इसस पहले भी 20 ट्रक पीडीएस गेहूं चार घाट के लिए रवाना हुआ था लेकिन गोदाम में13 ट्रक गेहू ही पहुंचा. मामला सामने आने के बाद नगरीय आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने इस मामले में FIR दर्ज की थी.