ETV Bharat / state

नकली शराब का पर्दाफाश करने पहुंची पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने डिहिया गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है.

attack on rewa
पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:11 AM IST

रीवा। डिहिया गांव में नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनका नईगढ़ी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. दअरसल नकली शारब बनाये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने डिहिया गांव में दबिश दी. इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नकली शराब पकड़ने गई पुलिस हमला

नकली शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

प्रदेश के मुरैना व उज्जैन में नकली और जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा जगह जगह छापामार कार्रवाई की जा रही है. रीवा जिले की नईगढ़ी पुलिस को डिहिया गांव में नकली शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आसपास के थानों से पुलिस बल एकत्रीत कर सबन्धित ठिकाने में दबिश दी गई. जहां तलाशी के दौरान भारी मात्रा में महुआ, दलहान और यूरिया सहित शराब आसपास के कई घरों से बरामद हुई. जब भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की समाग्री को पुलिस जब्ती करने की तैयारी कर रही थी तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए.

वहीं मौके पर मौजूद मऊगंज एडिशन एसपी की सूझबूझ से सभी घायल पुलिस कर्मियों को निकालकर नई गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस वाहनो पर भी जमकर पथराव किया था. जिसमें पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस टीम के हाथ कुछ आरोपी भी लगे है जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है.

भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री जब्त

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम पर हमला करने वाले आधा दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस ने मौके से 650 किलो लाहन, 50 किलो यूरिया सहित 210 लीटर शराब की जब्त की है.

रीवा। डिहिया गांव में नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनका नईगढ़ी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. दअरसल नकली शारब बनाये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने डिहिया गांव में दबिश दी. इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नकली शराब पकड़ने गई पुलिस हमला

नकली शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

प्रदेश के मुरैना व उज्जैन में नकली और जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा जगह जगह छापामार कार्रवाई की जा रही है. रीवा जिले की नईगढ़ी पुलिस को डिहिया गांव में नकली शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आसपास के थानों से पुलिस बल एकत्रीत कर सबन्धित ठिकाने में दबिश दी गई. जहां तलाशी के दौरान भारी मात्रा में महुआ, दलहान और यूरिया सहित शराब आसपास के कई घरों से बरामद हुई. जब भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की समाग्री को पुलिस जब्ती करने की तैयारी कर रही थी तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए.

वहीं मौके पर मौजूद मऊगंज एडिशन एसपी की सूझबूझ से सभी घायल पुलिस कर्मियों को निकालकर नई गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस वाहनो पर भी जमकर पथराव किया था. जिसमें पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस टीम के हाथ कुछ आरोपी भी लगे है जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है.

भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री जब्त

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम पर हमला करने वाले आधा दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस ने मौके से 650 किलो लाहन, 50 किलो यूरिया सहित 210 लीटर शराब की जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.