रीवा। शहर में लंबे समय से सट्टा पर्ची काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से सट्टा पर्ची सहित नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से बरामद रकम और सट्टा पर्ची को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
शहर के संयुक्त थानो की पुलिस ने सट्टा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दबिश देकर अलग-अलग जगहों से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 29 हजार रुपये और सट्टा पर्ची बरामद की गई है. शहर के विभिन्न थानों में हुई इस कार्रवाई से सट्टा व्यपारियो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. मुख्य रूप से यह कार्रवाई शहर के सिविल लाइन थाना, थाना सिटी कोतवाली सहित बिछिया थाना पुलिस की टीम ने की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही.
अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ करने के लिए रीवा पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत शहर के तीन थानों की पुलिस टीम ने एक साथ कार्रवाई करते हुए सट्टा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई है.