ETV Bharat / state

Mann ki Baat में रीवा से वर्चुअली जुड़े जनप्रतिनिधि, पीएम मोदी ने सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने की कही बात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रीवा

रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के जरिए जुड़कर पीएम ने सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कही. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े जिन्हें सुनने के लिए सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और नगर निगम के कर्मचारी सम्मिलित हुए. (PM Modi Mann ki Baat) (mann ki baat in rewa) (rewa solar plant)

pm modi mann ki baat
पीएम मोदी के मन की बात में रीवा से वर्चुअली जुड़े जनप्रतिनिधि
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:24 PM IST

रीवा। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और ऑडिटोरियम में उपस्थित रीवा जिले के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच व नगर निगम के कर्मचारियों सहित आम जनमानस से लाइव प्रसारण के जरिए जुड़कर संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कही. रीवा के गुढ़ में एशिया का सबसे बड़ा 750 मेगावाट का सौर्य ऊर्जा संयंत्र पहले से ही स्थापित है. मन की बात कार्यक्रम में देश भर के कुल 8 राज्यों में 11 स्थानों को चुना गया जिसमें मध्य प्रदेश से रीवा को चुना गया था. (PM Modi Mann ki Baat)

पीएम मोदी के मन की बात में रीवा से वर्चुअली जुड़े जनप्रतिनिधि

PM Modi MP visit: जनवरी में फिर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ने कहा तैयारियों में जुट जाएं

सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा: कार्यक्रम में उपस्थित रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सौर्य ऊर्जा से बिजली की खपत कम की जा सकती है, भारी भरकम बिजली के बिल भी शून्य किए जा सकते हैं. सौर्य ऊर्जा संयंत्र स्थापित होने से उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा सौर्य ऊर्जा प्लांट किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. सांसद ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर बताया कि आईआईटी के छात्रों ने जिस तरह से प्रजेंटेशन दिया है और सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र में त्रिपुरा के लोग जिस तरह से कम कर रहे हैं उससे भारत की एकता और समृद्धि में नई ताकत मिलती है. सांसद ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जिस तरह से छोटे छोटे जो भी प्रयास हो रहे हैं, यही बातें पीएम मोदी ने स्क्रीन के जरिए लाइव प्रसारण से जुड़कर अपने मन की बात में कही है. बता दें कि रीवा के गुढ़ में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा 750 मेगावाट का सौर्य ऊर्जा संयंत्र पहले से ही स्थापित है. इसके अलावा मऊगंज में 250 मेगावाट का सौर्य ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में रीवा जिले में करीब 1000 मेगावाट बिजली सौर्य ऊर्जा प्लांट से तैयार होगी जिसको बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. (modi mann ki baat in program organized in rewa) (mann ki baat in rewa) (rewa solar plant)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.