रीवा। एलपीजी गैस एजेंसी के नाम पर फर्जी सर्वे कर रहे दो युवकों की भटलों गांव के लोगों ने जमकर पिटाई की. घटना के बाद. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. लोगों के अनुसार युवक करीब सैकड़ा भर लोगों से 200 -200 रूपये ले रहे थे.
स्थानीय लोगों ने बताया की फर्जी सर्वे टीम मेंबर बनकर दो युवकों घर घर पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ कर रहे थे और खुद को एलपीजी गैस कंपनी के सदस्य बता रहे थे. मगर इसके बाद वह जांच के नाम पर पैसे की मांग करने लगे. जिससे गांव वालों को शक हुआ और लगभग 500 की संख्या में ग्रामीण जन इकट्ठा होकर उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गए. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि मामले में दोनों संदिग्ध से जानकारी जुटाई जा रही है. और उनके बताए गए गैस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है अगर यह बात सच होती है तो जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर वह गांव में किस तरह का सर्वे करने पहुंचे थे और वह गांव वालों से किस बात के पैसे ले रहे थे. और इसी आधार पर दोनों युवकों पर कार्रवाई की जाएगी.