रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले में एसडीएम और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी. कार्रवाई के दौरान निजी पैथोलॉजी को भ्रूण परीक्षण करने की शिकायत मिलने पर सीज किया गया है.
कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
कटरा मोहल्ले में संचालित एक निजी पैथोलॉजी में भ्रूण परीक्षण को लेकर कई दिनों से रीवा कलेक्टर के पास शिकायतें पहुंच रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीएम ने एक टीम का गठन किया और पैथोलॉजी में जाकर दबिश दी.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को आता देख पैथोलॉजी संचालक भ्रूण परीक्षण करने वाली मशीन को लेकर फरार हो गया. हालांकि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासनिक टीम ने जांच के बाद पैथोलॉजी को सीज कर दिया है, जबकि फरार संचालक की तलाश शुरू कर दी है.
कलेक्टर के निर्देशन में टीम ने क्राइम ब्रांच की महिला स्टाफ को पहले पैथोलॉजी में जांच के लिए भेजा गया, जिसके बाद दबिश की रूपरेखा तैयार की गई और टीम ने सीधे तौर पर धावा बोल दिया.