रीवा। रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल कॉलोनी में अरविंद डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से संचालित पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के ही लोगों के ब्लड और शुगर की जांच कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.
जहां कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. तो वहीं रीवा में स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन के कई पैथोलॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिनके संचालकों को प्रशासन की कार्रवाई का कोई डर नहीं है. इन्ही में से एक ऐसी ही पैथोलॉजी सेंटर शहर की दीनदयाल कॉलोनी में अरविंद डायग्नोस्टिक सेंटर है. जहां पर बिना रजिस्ट्रेशन और टेक्नीशियन पैथोलॉजिस्ट बनकर लोगों से फ्री में पैसे एठ रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 3 साल से यह पैथोलॉजी सेंटर यहां पर संचालित है, लेकिन अब तक इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ और बिना रजिस्ट्रेशन के ही लोगों के ब्लड और शुगर की जांच की जा रही है.
मामले में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस पांडे से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो मामले को अनसुना कर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में जांच का हवाला देते हुए जल्द ही पैथोलॉजी सेंटर को सीज करने की बात कही है.