रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघेड़ी में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक युवक को एफडी कराने और धन को दोगुना कराने का झांसा देकर 31 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. जिसके बाद आरोपी ने ठगी के पैसों से वाहन भी खरीद लिया था, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी से वाहन को जब्त कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
सोहागी थाने के बघेड़ी निवासी लालमणि केवट की जमीन हाईवे निर्माण के लिए अधिकृत हुई थी. जिसके लिए उसे 39 लाख 50 हजार रुपए मुआवजा मिला था. आरोपी देवेंद्र सिंह के कहने पर लालमणि केवट ने यूनियन बैंक में एफडी करवाने के लिए मुआवजे की रकम दे दी. जिसके बाद आरोपी पीड़ित को बैंक लेकर आया और कागजों में साइन भी करवाए, लेकिन उसका खाता नहीं खुलवाया.और पीड़ित को 4 साल में रुपए दोगुना पैसे देने की बात कही, जब उसने अपने रुपए वापस मांगे, तो आरोपी रुपए देने में टालमटोल करने लगा. जिसके बाद पीड़ित ने बैंक जाकर जानकारी निकाली, तो पता चला, कि उसके नाम पर कोई एफडी नहीं है.
जिसके बाद पीड़ित लालमणि केवट ने सोहागी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ राजा सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि उसने ठगी के रुपए से ट्रक और कार खरीद ली है. पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. और आरोपी से पूछताछ कर रही है,