रीवा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. शहर के सरस्वती स्कूल की छात्रा अनीशा शुक्ला ने 10वीं में टॉप 10 में अपना स्थान बनाते हुए दसवां स्थान हासिल किया है. बता दें कि अनीशा इंग्लिश मीडियम की छात्रा थी. जिसके बाद हिंदी मीडियम से उसने यह सफलता हासिल की है, जिसका श्रेय उसने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
अनीशा शुक्ला सरस्वती स्कूल नेहरू नगर से 10वीं की छात्रा है. अंग्रेजी मीडियम से हिंदी मीडिया में आने पर भी उसकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं हुआ. यह उसके नंबर देखकर कहा जा सकता है. गणित में 100, अंग्रेजी में 96, साइंस में 98, हिंदी में 97, सोशल साइंस में 92, एकदम नए विषय संस्कृत में 98 लेकर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है.
अनीशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है. अनीशा के पिता का कहना है कि अपनी बेटी की इस सफलता के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं. वे इस सफलता से बेहद खुश हैं. वहीं सरस्वती स्कूल के ही छात्र आशीष मिश्रा ने 12वीं में विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.