रीवा। शहर के टीआरएस कॉलेज में NSUI के छात्रों ने ABVP के लोगों पर जबरदस्ती सदस्यता के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. NSUI ने मामले में कॉलेज के प्रार्चाय को ज्ञापन भी सौंपा है. जबकि कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर दस दिनों में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो NSUI अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु करेगी.
NSUI के संभागीय समन्वयक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ABVP के लोग जबरदस्ती छात्रों से पांच से दस रुपए लेकर उन्हें सदस्यता दे रहे हैं, ऐसा करते हुए जिले भर से पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं और अपनी जेबे भर रहे हैं.
बता दें कि अन्य समस्याओं को लेकर भी प्रचार को ज्ञापन सौंपा गया है
- छात्रों से ID कार्ड रिन्यूअल के नाम पर कर्मचारियों के द्वारा पैसे लिए जाना है.
- अध्ययनरत छात्र द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में शिक्षक की भांति कार्य व राजनीतिक गतिविधियों का संचालन करना है, जिस पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
- कक्षाओं में पाठ-पठन के लिए निर्धारित टीचर-प्रोफेसरों की समय सारणी निर्धारित कर महाविद्यालय के साइट पर उपलब्ध करने कि मांग कि गई है.
- साथ ही बाहरी लोगो के महाविद्यालय के अंदर आने पर भी रोक लगाई जाए.
महाविद्यालय के प्रचार्य रामलला शुक्ला ने कहा कि अगर कॉलेज के अंदर इस तरह से पैसे लेकर सदस्यता कराने का काम किया जा रहा है, तो इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जबकि छात्रों से पैसे लेकर ID को रिन्यूअल कराने की बात को लेकर उन्होनें कहा कि अगर इस तरह की गड़बड़ियां हो रही हैं, तो उनकी जांच की जाएगी. जबकि अगर कोई प्रोफेसर इन कार्यों में लिप्त है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.