रीवा। संजय गांधी अस्पताल के ऑडिटोरियम में गैर संचारी बीमारी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभाग आयुक्त अशोक भार्गव सहित देश के नामचीन डॉक्टर शामिल हुए. कार्यशाला में डॉक्टरों ने अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यशाला में डॉक्टरों ने कहा कि समाज के स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए कार्य करते रहें. आज के बदलते हुए परिवेश में शरीर स्वास्थ्य के बाद साथ बौद्धिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखना जरूरी है. समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना और अधिक व्यापक करने की आवश्यकता है. कार्यशाला में मुख्य रूप से डायबिटीज के नियंत्रण को लेकर समझाइश भी दी गई कि किस तरह का स्वास्थ्य के प्रति उदासीन और खान-पान में संयम नहीं बरतने से गैर संचारी बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है.