ETV Bharat / state

हत्या के मामले में आरोपियों पर नहीं हुई FIR, परिजन ने दिया कलेक्ट्रेट में धरना - रीवा कलेक्टर

अमवा परासर गांव में हुई दो भाइयों की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर कई बार एसपी कार्यालय गए लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद गुस्साए परिजन ने आज सेन समाज के सैकड़ों लोगों के साथ काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर धरना दे दिया.

No FIR was filed against the accused in the murder case
हत्या के मामले में आरोपियों पर नहीं हुई एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:42 AM IST

रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा परासर गांव में पिछले दिनों दो भाइयों के शव संदिग्ध अवस्था में निर्माणाधीन पुलिया में मिले थे. काफी दिन बीत जाने के बाद भी मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होने पर गुस्साए परिजन सेन समाज के लोगों के साथ काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया. तसीलदार की समझाइश के बाद वे लोग वापस लौटे, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग लेकर सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, पिछले दिनों मनगवां थाना क्षेत्र के अमवा परासर गांव में प्रकाश सेन अपने मौसी के लड़के मोहित के साथ बाइक से कांटी गांव अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था. वहां से शाम 6 बजे दोनों लोग अमवा गांव वापस लौटने के लिए निकले थे. जिसके बाद से दोनों लापता थे. परिजनों के काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह अमवा परासर गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के नीचे दोनों युवकों का शव बाइक सहित पड़ा मिला.

शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकलवाया. इस दौरान परिजनोंं का कहना था कि दोनों भाइयों की हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवम तिवारी से उनका विवाद चल रहा था. हालांकि की मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया दोनों की मौत एक्सीडेंट से होना पाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन कई बार एसपी कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा परासर गांव में पिछले दिनों दो भाइयों के शव संदिग्ध अवस्था में निर्माणाधीन पुलिया में मिले थे. काफी दिन बीत जाने के बाद भी मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होने पर गुस्साए परिजन सेन समाज के लोगों के साथ काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया. तसीलदार की समझाइश के बाद वे लोग वापस लौटे, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग लेकर सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, पिछले दिनों मनगवां थाना क्षेत्र के अमवा परासर गांव में प्रकाश सेन अपने मौसी के लड़के मोहित के साथ बाइक से कांटी गांव अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था. वहां से शाम 6 बजे दोनों लोग अमवा गांव वापस लौटने के लिए निकले थे. जिसके बाद से दोनों लापता थे. परिजनों के काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह अमवा परासर गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के नीचे दोनों युवकों का शव बाइक सहित पड़ा मिला.

शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकलवाया. इस दौरान परिजनोंं का कहना था कि दोनों भाइयों की हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवम तिवारी से उनका विवाद चल रहा था. हालांकि की मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया दोनों की मौत एक्सीडेंट से होना पाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन कई बार एसपी कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.