रीवा। जिले को नागपुर के लिए एक नई ट्रेन की सौगात दी गई है. जिससे अब रीवा सहित विंध्य के लोग सप्ताह में 3 दिनों तक नई ट्रेन की सुविधा के साथ नागपुर की यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा विंध्य को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ाने में भी खासा समर्थन मिलेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जिसके बाद ट्रेन को रीवा के रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए इस रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
विंध्यवासियों को फिर मिली नई ट्रेन की सौगात
विंध्य क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ाने को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं, जिसके चलते रीवा से कई नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. अब एक बार फिर रीवा से नागपुर इतवारी के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया गया है, जिसको रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रैली के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रीवा से इतवारी के लिए रवाना किया है. इस दौरान रीवा के रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित विधायकों के अलावा रेलवे अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
नागपुर और रीवा के बीच चलाई गई नई ट्रेन से एक तरफ जहां विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को अच्छा खासा बढावा मिलेगा, तो वहीं लोगों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर तक पहुंचना भी आसान होगा. इस दृष्टि से नागपुर के लिए रीवा से चलाई गई नई ट्रेन को बेहतर और सुगम माना जा रहा है.
रीवा से नागपुर के लिए रवाना हुई नई ट्रेन
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन नागपुर इतवारी के लिए सप्ताह में 3 दिनों तक चलेगी. इसके अलावा तीन दिवस इतवारी से रीवा आएगी. जिसमें विंध्य के पर्यटन को भी खासा बढ़ावा मिलेगा. तथा सफेद शेर की धरती को नागपुर से जोड़ने के इस प्रयास को लेकर रीवा वासी रेल मंत्रालय को धन्यवाद कर रहे हैं.