रीवा। विकास यात्रा को लेकर गुरुवार को प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह 4 दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. जहां मंत्री बिसाहू लाल अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर विकाश यात्रा में सम्मिलित होंगे. गुरुवार को रीवा में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री ने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला समेत तमाम भाजपा के नेता सहित प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी उस्पथित रहे. कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री ने मंच से विकलांगो को व्हीलचेयर ,आदिवासियों को जमीन के पट्टे और प्रोत्शाहन राशि वितरित किया.
मंत्री ने लगाया कांग्रेस पर आरोप: कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस में रहते जब वचन पत्र बनाने का काम शुरू हुआ तो कमलनाथ ने कहा की आप भी समिति में शामिल हो जाइए और ऐसा वचन पत्र बनाइए कि कांग्रेस की सरकार बन जाए. सब लोग घोषणा पत्र बनाते हैं लेकिन हम लोगों ने वचन पत्र बनाया जिसमें पहला वचन यह था कि किसी भी बैंक में किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा हो उसे हम माफ कर देंगे लेकिन, किसी एक भी किसान का कर्जा माफ नही हुआ.
MP Shajapur पंचायत भवन का घटिया स्तर का निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार
नहीं दिया लैपटॉप: प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को 4 हजार महीना देने की घोषणा की गई लेकिन वह भी किसी को नहीं मिला. होनहार छात्र छात्राओं को लैपटाप देने का वादा किया था लेकिन वह भी नही दिया गया. दूसरे वचन में हमने लिखा की असहाय विधवा पेंशन वाली महिलाओं को एक हजार पेंशन देने की बात कही लेकिन वह भी किसी को नही मिला. मंत्री ने कहा कि वचन पत्र में यह भी जिक्र किया गया था कोई भी अपनी बच्ची का विवाह करेगा उसे 51 हजार रुपए की राशि दी जाएगी लेकिन, उस वादे को भी कमलनाथ सरकार ने पूरा नहीं किया.
विकास यात्रा: प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल ने कहा कि भाजपा की जो विकास यात्रा है हमारे सरकार की जो लाभकारी योजनाएं है उससे फील्ड में जाकर लोगो को लाभान्वित करना है. विकास यात्रा में जितने भी पात्र हितग्राही है चाहे राशन लेने वाले हो या फिर निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने की बात हो या फिर विभिन्न योजनाओं को मौके पर क्रियान्वयन करने के लिए विकास यात्रा प्रारंभ की गई है. भाजपा की विकास यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव में जायेगी इस दौरान राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं है उसका मौके पर क्रियान्वयन कराया जाएगा और जितने भी पात्र हितग्राही है उन्हे इसका लाभ दिलाने का काम कराएगे.
MP Vikas Yatra: भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन का नकुल नाथ पर तंज, कहा-झूठ बोले कौवा काटे...
कमलनाथ से जय रामजी: मीडिया से चर्चा के दौरान भी प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही तब वह जानता के बीच में जाकर बताते की उन्होंने क्या काम किया है. काग्रेस करकार के दौरान उनके द्वारा बनाए गए वचन पत्र को पूरा न करने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा की वचन पत्र को कमलनाथ सरकार ने पूरा नहीं किया इसी लिए उनकी छुट्टी हो गई. हमारे 30 से 35 विधायक वचन पत्र को लेकर कमलनाथ से कहते रहे लेकिन इनके द्वारा 15 महीनों में एक भी काम पूरे नही किए गए. इस लिए हम लोगों ने उन्हें जय रामजी कर लिया.