ETV Bharat / state

MP Rewa कब्र में दफन नवजात दिलाएगा रेप के आरोपी को सजा. शव का होगा DNA टेस्ट

शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण का शिकार हुई युवती ने नवजात को जन्म दिया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेद दिया. अब पुलिस ने नवजात का शव कब्र से निकलवाया है. शव का डीएनए टेस्ट होगा, इसी से पुलिस आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाएगी.

newborn buried in grave punished rape accused
कब्र में दफन नवजात दिलाएगा रेप के आरोपी को सजा
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 5:11 PM IST

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए कब्र में दफन एक नवजात के शव को बाहर निकलवाया है. अब यही मृत नवजात आरोपी को उसके किए की सजा दिलाने में पुलिस के लिए मददगार साबित होगा. दरअसल, बीते वर्ष गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता जब गर्भवती हुई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया. बाद में उपचार के दौरान बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया.

शादी का झांसा, शारीरिक शोषण : मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. बीते कुछ वर्ष पूर्व आरोपी प्रभाकर कुशवाहा शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा. युवती जब गर्भवती हुई तो उसने युवक से शादी करने के लिए कहा लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. बीते अगस्त माह में पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. पीड़िता शिकायत पर गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया.

नवजात बच्चे का जन्म, इलाज के दौरान मौत : इस दौरान बीते अगस्त माह 2022 में पीड़िता गर्भवती हुई और उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. जन्म देने के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. बच्चे को कब्र में दफन कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम अब पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए सबूतों को जुटा रही है. पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उस नवजात की कब्र को खुदवाया है, जिसके बाद अब नवजात के शव का पोटमार्टम करके उसका DNA परीक्षण करवाया जाएगा, जिससे नवजात के पितृत्त्व और मातृत्व का पता लगाया जाएगा.

newborn buried in grave punished rape accused
कब्र में दफन नवजात दिलाएगा रेप के आरोपी को सजा

Jabalpur मामा पर जानलेवा हमला कर भांजी से रेप के मामले में DNA टेस्ट के आधार पर उम्रकैद

नवजात का होगा पोस्टमार्टम : रविवार शाम पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलने की कवायद शुरू की और एसडीएम के निर्देश पर तसीलदार के समझ गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को कब्र खोदकर उसे बाहर निकलवाया. पुलिस की टीम ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. मृत नवजात बच्चे का DNA सेंपल लिया जाएगा, जिससे नवजात के मातृत्त्व और पितृत्व का पता लगाया जाएगा. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि गोविंदगढ़ स्थित रहने वाले प्रभाकर कुशवाहा नाम के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया. बीते अगस्त 2022 में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान आरोपी पीड़िता को छोड़कर अस्पताल से चला गया. जन्म के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. बच्चे की मौत के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसको दफनाया था.

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए कब्र में दफन एक नवजात के शव को बाहर निकलवाया है. अब यही मृत नवजात आरोपी को उसके किए की सजा दिलाने में पुलिस के लिए मददगार साबित होगा. दरअसल, बीते वर्ष गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता जब गर्भवती हुई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया. बाद में उपचार के दौरान बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया.

शादी का झांसा, शारीरिक शोषण : मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. बीते कुछ वर्ष पूर्व आरोपी प्रभाकर कुशवाहा शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा. युवती जब गर्भवती हुई तो उसने युवक से शादी करने के लिए कहा लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. बीते अगस्त माह में पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. पीड़िता शिकायत पर गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया.

नवजात बच्चे का जन्म, इलाज के दौरान मौत : इस दौरान बीते अगस्त माह 2022 में पीड़िता गर्भवती हुई और उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. जन्म देने के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. बच्चे को कब्र में दफन कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम अब पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए सबूतों को जुटा रही है. पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उस नवजात की कब्र को खुदवाया है, जिसके बाद अब नवजात के शव का पोटमार्टम करके उसका DNA परीक्षण करवाया जाएगा, जिससे नवजात के पितृत्त्व और मातृत्व का पता लगाया जाएगा.

newborn buried in grave punished rape accused
कब्र में दफन नवजात दिलाएगा रेप के आरोपी को सजा

Jabalpur मामा पर जानलेवा हमला कर भांजी से रेप के मामले में DNA टेस्ट के आधार पर उम्रकैद

नवजात का होगा पोस्टमार्टम : रविवार शाम पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलने की कवायद शुरू की और एसडीएम के निर्देश पर तसीलदार के समझ गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को कब्र खोदकर उसे बाहर निकलवाया. पुलिस की टीम ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. मृत नवजात बच्चे का DNA सेंपल लिया जाएगा, जिससे नवजात के मातृत्त्व और पितृत्व का पता लगाया जाएगा. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि गोविंदगढ़ स्थित रहने वाले प्रभाकर कुशवाहा नाम के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया. बीते अगस्त 2022 में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान आरोपी पीड़िता को छोड़कर अस्पताल से चला गया. जन्म के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. बच्चे की मौत के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसको दफनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.