ETV Bharat / state

शादी के बाद एक-दो नहीं, बल्कि 14 बच्चे पैदा करेंगे बागेश्वर बाबा! लेकिन क्यों?

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत देते हैं. वह अब इससे दो कदम आगे बढ़ गए हैं.

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

भोपाल : बाबा बागेश्वर धाम यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समुदाय को लेकर दी जाने वाली अपनी नसीहतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल में ही उन्होंने कहा था 'यदि वे 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हम 14 बच्चे पैदा करेंगे." लेकिन ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए दी गई ये नसीहत भक्तों के लिए थी. हालांकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री खुद 14 बच्चे पैदा करने पर भरोसा नहीं रखते हैं. लेकिन जरूरत पड़ी तो ऐसा कर भी सकते हैं.

अगर क्षमता रही तो 14 बच्चे पैदा करूंगा

एक टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया "आप लोगों को 14 बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं. यदि आपकी शादी होती है, तो कितने बच्चे पैदा करेंगे." इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "वह केवल दो बच्चे ही पैदा करना चाहेंगे." इस पर एंकर ने कहा "आप तो लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं." इस पर शास्त्री ने कहा "अगर क्षमता रही तो 14 बच्चे पैदा करूंगा."

बयान के बाद सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे बाबा

खुद दो बच्चे पैदा करने के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर धाम काफी ट्रोल हो रहे हैं. उनके विरोधियों को भी बैठे-बिठाए मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पर लोग धीरेंद्र शास्त्री के इंटरव्यू का वीडियो अपलोड कर भाजपा को भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग बाबा को ढोंगी बोल रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बाबा का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं बाबा

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का ये पहला विवादित बयान नहीं है. इससे पहले वह साईं बाबा को लेकर भी बोल चुके हैं कि गीदड़ की खाल पहनने से कोई शेर नहीं बन जाता. इसके साथ ही उन्होंने हैहय वंश के महाराजा सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर भी टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ता देख बाद में बाबा ने इस संबंध में खेद जताते हुए माफी मांगी थी. एक अन्य मामले में बाबा के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. जिसमें उनके पास आए भक्त ने अपना नाम अली बताया तो बाबा ने कहा कि हमारे पास बजरंगबली हैं. हालांकि बाद में बाबा ने इस मामले में भी माफी मांगी.

भोपाल : बाबा बागेश्वर धाम यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समुदाय को लेकर दी जाने वाली अपनी नसीहतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल में ही उन्होंने कहा था 'यदि वे 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हम 14 बच्चे पैदा करेंगे." लेकिन ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए दी गई ये नसीहत भक्तों के लिए थी. हालांकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री खुद 14 बच्चे पैदा करने पर भरोसा नहीं रखते हैं. लेकिन जरूरत पड़ी तो ऐसा कर भी सकते हैं.

अगर क्षमता रही तो 14 बच्चे पैदा करूंगा

एक टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया "आप लोगों को 14 बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं. यदि आपकी शादी होती है, तो कितने बच्चे पैदा करेंगे." इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "वह केवल दो बच्चे ही पैदा करना चाहेंगे." इस पर एंकर ने कहा "आप तो लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं." इस पर शास्त्री ने कहा "अगर क्षमता रही तो 14 बच्चे पैदा करूंगा."

बयान के बाद सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे बाबा

खुद दो बच्चे पैदा करने के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर धाम काफी ट्रोल हो रहे हैं. उनके विरोधियों को भी बैठे-बिठाए मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पर लोग धीरेंद्र शास्त्री के इंटरव्यू का वीडियो अपलोड कर भाजपा को भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग बाबा को ढोंगी बोल रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बाबा का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं बाबा

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का ये पहला विवादित बयान नहीं है. इससे पहले वह साईं बाबा को लेकर भी बोल चुके हैं कि गीदड़ की खाल पहनने से कोई शेर नहीं बन जाता. इसके साथ ही उन्होंने हैहय वंश के महाराजा सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर भी टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ता देख बाद में बाबा ने इस संबंध में खेद जताते हुए माफी मांगी थी. एक अन्य मामले में बाबा के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. जिसमें उनके पास आए भक्त ने अपना नाम अली बताया तो बाबा ने कहा कि हमारे पास बजरंगबली हैं. हालांकि बाद में बाबा ने इस मामले में भी माफी मांगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.