रीवा/इंदौर। विनय द्विवेदी विद्युत कंपनी के उमरी स्टेशन में मेंटीनेंस का कार्य करता था. कार्य समाप्त करके वह समान थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में आया. इस बीच किन्हीं कारणों से परेशान चल रहे उसने फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना से पूर्व विनय द्विवेदी ने अपने किसी मित्र को अपनी मौत की सेल्फी भेजी थी. परिजनों की मानें तो किसी बात को लेकर वह परेशान चल रहा था. काम समाप्त करके जब वह अपने किराए के मकान में आया तो इस बीच उसके दोस्तों ने निमंत्रण में शामिल होने को कहा. परंतु उसने अपनी परेशानी का जिक्र कर मना कर दिया. रात के वक्त उसने फांसी के फंदे को गले लगा लिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस : थाना प्रभारी सुनील गुप्ता का कहना है कि मृतक युवक जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह विद्युत कंपनी में कार्यरत होने के चलते रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहता था. जहां किसी बात को लेकर उसकी परेशानी बढ़ गई और अचानक उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. फिलहाल युवक की खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने अवैध शराब बेचने वालों पर लगाए आरोप
दो पक्षों में विवाद, पिस्टल तानी : इंदौर के अरिहंत कॉलोनी में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तानकर जान से मारने की कोशिश की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसी के आधार पर पुलिस को शिकायत की गई है. अरिहंत नगर में रहने वाले सुमित सोनी ने पुलिस को शिकायत की है कि कॉलोनी में रहने वाले पप्पू जाट एक महिला और एक बच्चे के साथ मारपीट करने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे. दुकान के अंदर मौजूद एक महिला और बच्चे को बाहर निकालने की बात कही. इसी दौरान में दुकान के बाहर निकला तो मेरे सिर पर ही पप्पू जाट एवं उसके अन्य साथियों ने पिस्टल तान दी. थाना प्रभारी एसके भास्करे का कहना है कि पूरे ही मामले में छोटी सी बात को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुआ था.