रीवा। पीड़िता की बहन की शादी आरोपी के भाई के साथ हुई थी. जिसके बाद वह एयरफोर्स जवान आरोपी स्वरूपानंद द्विवेदी के संपर्क में आ गई. इस बीच आरोपी द्वारा 2 वर्षों तक शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और बाद में वह शादी करने से इनकार करने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
युवती ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया : आरोपी स्वरूपानंद द्विवेदी एयर फोर्स का जवान है और बैंगलोर में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी भाभी की बहन यानी रिश्ते की साली पीड़िता से अवैध संबंध बनाए.आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा भी देता रहा. मगर बाद में उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया तथा वहां पर आरोपी के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए उसने लिखा है कि अब वह किसी दूसरे की जिंदगी नहीं बर्बाद होने देगी. अनिल सोनकर,एडिशनल एसपी का इस मामले में कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.