रीवा। कांग्रेस संगठन के प्रभारी तथा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया शुक्रवार को रीवा में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने देश के पीएम से लेकर प्रदेश के सीएम पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जात युद्ध, सांप्रदायिक वैमनस्य की भावना के समर्थक है, और ये गांधीवादी विचारधारा से डरे हुए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री के विवादित पोस्ट पर राजा पटेरिया ने कहा कि ये बापू के हत्यारों के समर्थक हैं. (BJP scared of Gandhian ideology)
'गांधीवादी सोच से डरे गए बीजेपी वाले'
रीवा में कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर किए गए विवादित पोस्ट को लेकर ईटीवी भारत के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग गांधीवादी विचारधारा से भयभीत हैं, जिसके कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर हमेशा ही षड्यंत्र करते रहते हैं. इतना ही नहीं राजा पटेरिया ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर संघ संस्थापक हेडगेवार तक पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को समर्थन देने वाले लोग यही हैं.
मध्य प्रदेश के मंत्री का महात्मा गांधी पर विवादित पोस्ट, कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस का 'घर चलो, घर-घर चलो कार्यक्रम'
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा में कांग्रेस पार्टी के आगामी 1 फरवरी से आयोजित होने वाले घर चलो घर-घर चलो कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस कार्यक्रम के जरिए जन-जन तक भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों को पहुंचाने का कार्य करेगी. वहीं रीवा में बम मिलने की खबर पर कहा कि आरएसएस तथा मुस्लिम लीग विचारधारा वाले ऐसी चीजों के पीछे होते हैं.