ETV Bharat / state

यूपी जा रहा लहसुन से भरा ट्रक रीवा में हुआ गायब, ड्राइवर और खलासी ने बनाया था ये बड़ा प्लान - ट्रक मालिक गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी फरार

Garlic stolen from truck 25 lakh rupees: एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकला लहसुन से भरा ट्रक रीवा पहुंचते ही गायब हो गया.ट्रक में 25 लाख रुपये का लहसुन लोड था. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो परत दर परत जो कहानी सामने आई उसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे.

MP News
25 लाख की लहसुन से भरा ट्रक चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:32 PM IST

रीवा। एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकला लहसुन से भरा ट्रक रीवा जिले में पहुंचते ही अचानक गायब हो गया. व्यापारी ने जिले के गढ़ थाने में लहसुन से लोड ट्रक के गायब होने की शिकायत पुलिस से की.ट्रक में 25 लाख की लहसुन लोड थी.शिकायत के बाद पुलिस ने जब ट्रक मालिक से पूछताछ की तो पूरा खेल उजागर हो गया.

ट्रक ड्राइवर और खलासी की बिगड़ी नीयत: 25 लाख का लहसुन ट्रक में लोडकर व्यापारी, ड्राइवर और खलासी तीनों एक साथ एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक ड्राइवर और खलासी की नीयत बिगड़ गई. दोनों ने ट्रक मलिक को अपने प्लान में शामिल किया और 25 लाख रुपये के लहसुन को पार कर दिया.

इस तरह बनाया प्लान: रीवा जिले में पहुंचने के बाद जब नो इंट्री खुलने का समय आया तो ड्राइवर ने एक बार फिर बहाना बनाया और व्यापारी को ट्रक खराब होने की जानकारी दी. बाद में ड्राइवर व्यापारी को लेकर ट्रक स्टार्ट करने के लिऐ मिस्त्री बुलाने चला गया. कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर व्यापारी को बीच रास्ते में छोड़कर वापस भाग आया. इसके बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक को दूसरे स्थान ले गए और ट्रक में लोड लहसुन को बेचने की फिराक में जुट गए. ट्रक में लोड लहसुन को मऊगंज के बरांव गांव ले गए और लहसुन को अनलोड कराया और ट्रक को सुनसान इलाके में खड़ाकर फरार हो गए.

MP News
गढ़ थाना पुलिस ने उजागर किया मामला

पुलिस में की शिकायत: यह ट्रक उत्तर प्रदेश जाने के लिये शाजापुर से 2 दिसंबर को रवाना हुआ था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश नहीं पहुंचा. गाजीपुर निवासी व्यापारी शमशाद खान गढ़ थाने पहुंचा और मामले के शिकायत पुलिस से की. पुलिस की टीम एक्टिव हुई और व्यापारी के साथ लहसुन से लोड ट्रक की तलाश करनी शुरु की. काफी तलाश करने के बाद ट्रक रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित क्योंटी पुल के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला. लेकिन ट्रक से चालक और परिचालक दोनों ही गायब थे. इसके अलावा ट्रक में लोड 25 लाख की लहसुन भी ट्रक से गायब थी.

ये भी पढ़ें:

वारदात में ट्रक मालिक भी था शामिल: पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर और खलासी की नीयत खराब हो गई और उन्होंने 25 लाख की लहसुन को पार करने की योजना तैयार की और इस योजना में ट्रक मालिक को भी शामिल किया. पुलिस की टीम ने ट्रक मालिक विजय पटेल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हो गया. मामले में ट्रक ड्राइवर अवधेश साकेत और खालासी दोनों फरार है जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं गायब हुई 25 लाख रुपये की लहसुन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

रीवा। एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकला लहसुन से भरा ट्रक रीवा जिले में पहुंचते ही अचानक गायब हो गया. व्यापारी ने जिले के गढ़ थाने में लहसुन से लोड ट्रक के गायब होने की शिकायत पुलिस से की.ट्रक में 25 लाख की लहसुन लोड थी.शिकायत के बाद पुलिस ने जब ट्रक मालिक से पूछताछ की तो पूरा खेल उजागर हो गया.

ट्रक ड्राइवर और खलासी की बिगड़ी नीयत: 25 लाख का लहसुन ट्रक में लोडकर व्यापारी, ड्राइवर और खलासी तीनों एक साथ एमपी के शाजापुर से यूपी के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक ड्राइवर और खलासी की नीयत बिगड़ गई. दोनों ने ट्रक मलिक को अपने प्लान में शामिल किया और 25 लाख रुपये के लहसुन को पार कर दिया.

इस तरह बनाया प्लान: रीवा जिले में पहुंचने के बाद जब नो इंट्री खुलने का समय आया तो ड्राइवर ने एक बार फिर बहाना बनाया और व्यापारी को ट्रक खराब होने की जानकारी दी. बाद में ड्राइवर व्यापारी को लेकर ट्रक स्टार्ट करने के लिऐ मिस्त्री बुलाने चला गया. कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर व्यापारी को बीच रास्ते में छोड़कर वापस भाग आया. इसके बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक को दूसरे स्थान ले गए और ट्रक में लोड लहसुन को बेचने की फिराक में जुट गए. ट्रक में लोड लहसुन को मऊगंज के बरांव गांव ले गए और लहसुन को अनलोड कराया और ट्रक को सुनसान इलाके में खड़ाकर फरार हो गए.

MP News
गढ़ थाना पुलिस ने उजागर किया मामला

पुलिस में की शिकायत: यह ट्रक उत्तर प्रदेश जाने के लिये शाजापुर से 2 दिसंबर को रवाना हुआ था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश नहीं पहुंचा. गाजीपुर निवासी व्यापारी शमशाद खान गढ़ थाने पहुंचा और मामले के शिकायत पुलिस से की. पुलिस की टीम एक्टिव हुई और व्यापारी के साथ लहसुन से लोड ट्रक की तलाश करनी शुरु की. काफी तलाश करने के बाद ट्रक रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित क्योंटी पुल के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला. लेकिन ट्रक से चालक और परिचालक दोनों ही गायब थे. इसके अलावा ट्रक में लोड 25 लाख की लहसुन भी ट्रक से गायब थी.

ये भी पढ़ें:

वारदात में ट्रक मालिक भी था शामिल: पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर और खलासी की नीयत खराब हो गई और उन्होंने 25 लाख की लहसुन को पार करने की योजना तैयार की और इस योजना में ट्रक मालिक को भी शामिल किया. पुलिस की टीम ने ट्रक मालिक विजय पटेल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हो गया. मामले में ट्रक ड्राइवर अवधेश साकेत और खालासी दोनों फरार है जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं गायब हुई 25 लाख रुपये की लहसुन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.