Sehore Nagar Palika Result: सीहोर नगर पालिका के अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न. प्रिंस राठौर विजयी हुए. ️प्रिंस राठौर को 24 मत मिले. राजीव गुजराती को 10 मत मिले. ️सभी 35 पार्षदों ने मतदान किया. एक मत निरस्त हुआ.
मंदसौर. मल्हारगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जीती. भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार शर्मिला प्रकाश कछावा को मिले 10 वोट. कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रुखसाना मेव को मिले 5 वोट.
मंदसौर. शामगढ़ नगर पंचायत चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार कविता यादव जीतीं, बीजेपी की बागी उम्मीदवार राधा नंदवानी को एक मत से हराया. कविता यादव को 15 में से मिले 8 मत.
रीवा. चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद हंगामा
ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगो ने किया थाने का घेराव. वार्ड क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारने के बाद बौखलाए प्रत्याशी पति ने फेसबुक में की थी जातिगत टिप्पणी. फेसबुक में लाइव आकर ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को दी थी अभद्र गालियां. प्रत्याशी पति के सत्ताधारी दल से करीबी की बातें की जा रही हैं. गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े दोनों समाज के लोग. कहा 24 घंटे के अंदर नहीं हुई गिरफ्तारी तो शहर में करेंगे चक्काजाम.
अनूपपुर. चुनावी नतीजों की बारी
जिले के 2 नगर पालिका, 2 नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज. नगर पालिक - अनूपपुर, पसान. नगर परिषद-बनगवॉ तथा डोला. अनूपपुर कलेक्टर ने तैयारियां पूरी होने के दावे किए.
गुना. बारिश से हाल बेहाल
- लगातार बारिश से बड़ा पार्वती नदी का जलस्तर
- निचले इलाको को प्रशासन ने दि चेतावनी
- नदी मे जलस्तर बढने पर स्कूल ओर सुरक्षित स्थान पर जाने के दिए निर्देश
- सिंध ओर पार्वती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है
- कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए ने SDRF ओर आपदा प्रबंधन कि टिम को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश