रीवा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 24 घंटे के भीतर चार बच्चे अचानक लापता हो गए हैं. जिसके बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. बच्चों के परिजनों के अलावा पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि लापता हुए 4 बच्चों में से एक बालिग है, जबकि बाकी तीन नाबालिग हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
एक चुम्मा तू हमको उधार दे-दे गाने पर डांस करते-करते गिरा युवक, फिर नहीं उठा! मौत का वीडियो वायरल
रीवा में 24 घंटे के भीतर 4 बच्चे लापता
रीवा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 24 घंटे के भीतर 4 बच्चे लापता हो गए हैं. जिसके बाद से गुम हुए बच्चों के परिजन काफी परेशान हैं. बच्चों के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत सम्बंधित थानों में की है. इधर 4 बच्चों के इस तरह से लापता होने खबर से जिले भर में हड़कंप है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस सभी बच्चों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उनकी तलाश में जुटी हुई है.
गुमशुदा हुए बच्चे
1. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्पराज नगर निवासी 15 वर्षीय अंशुमान, शनिवार दोपहर घर से निकला था, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है.
2. शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खडा निवासी 15 साल का अमन सिंह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बांसघाट से शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे से लापता है.
3. जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड 10 का निवासी 19 वर्षीय रितेश साकेत भी शनिवार शाम को अज्ञात व्यक्ति के बुलाने पर घर से बाहर चला गया और अब तक घर वापस नहीं लौटा.
4. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र से ही मालवीय नगर का निवासी 14 साल का रूद्र पाण्डेय भी शनिवार की दोपहर से लापता है. (4 children missing in 24 hours in Rewa)