ETV Bharat / state

MP CM Helpline बनी फजीहत, लोगों ने की अजीब मांग, किसी को चाहिए PM के साथ सेल्फी तो किसी ने की विधानसभा टिकट की मांग

Rewa जिले में सीएम हेल्पलाइन (cm helpline mp) में कुछ ऐसी शिकायतें दर्ज हुई है जो अब प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं.इनमें से एक शिकायत त्योंथर तहसील के जनेंद्र मिश्रा नामक व्यक्ति ने किया है. जिन्होंने अपनी शिकायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में सेल्फी की डिमांड की है. अब इस शिकायत को बंद कराने के लिए प्रशासनिक अमला परेशान हो रहा है.

Collector Office Rewa
कलेक्टर कार्यालय रीवा
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:21 PM IST

रीवा। जिले के एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन (cm helpline mp) पर अजब-गजब शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड की है. एक अन्य शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में की गई अपनी शिकायत में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है, साथ ही एक अन्य शिकायतकर्ता ने जन जन तक पहुंच रही शासन की योजनाओं की परख के लिए अधिकारियों से जांच की मांग की है.

सीएम हेल्पलाइन बनी फजीहत

प्रशासन की बढ़ी परेशानी: जन जन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की शुरुआत की गई. इसकी वजह से परेशान लोगों की समस्याओं की सुनवाई होती है. लेकिन अब इस हेल्पलाइन नंबर 181 में कुछ ऐसी भी शिकायतें दर्ज होने लगी जो केवल प्रशासन की परेशानी बढ़ा रही हैं. इस तरह की शिकायत अब प्रशासनिक अमले के लिए चुनौती साबित हो रही है.

Rewa Complaint on CM Helpline
रीवा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

बढ़ रही पेंडेंसी: बताया जा रहा है कि सीएम हेल्पलाइन में लगातार हो रही शिकायतों के कारण पेंडेंसी भी बढ़ रही है. ज्यादातर शिकायतों में लोगों की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पाता है. ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायतें बंद कराने का दबाव भी बनाया जाता है. जिससे परेशान होकर वह शिकायतकर्ता को भी परेशानी में डाल देते हैं.

Rewa Complaint on CM Helpline
रीवा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

विधानसभा टिकट की मांग: इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद मिश्रा ने अपनी अलग डिमांड की है. उन्होंने अपने गांव इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए खुद विधानसभा चुनाव में टिकट मांग की है.जिससे वह खुद लोगों की समस्या को दूर कर सकें. रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके प्रधानमंत्री से जांच टीम गठन करने की मांग की है. जिससे लोगों तक पहुंच रही शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके.

CM हेल्पलाइन की शिकायत, जबरन बंद कराने के तहसीलदार पर लगे आरोप

शिकायत बनी शासन के लिए फजीहत: मामले पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि, सामान्य रूप से हर एक व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें रखता है. अपनी मांग और योजनाओं की वह पात्रता रखता है. उसके संबंध में वह प्रशासन से मांग करता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए विभिन्न प्रकार की मांग की जाती है. कुछ ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें लोगों के द्वारा कहीं तो टिकट की मांग की जा रही है और कुछ लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी की डिमांड की है. इस तरह की मांगों पर जो भी जिला स्तर की शिकायतें हैं उन शिकायतों का निराकरण करने के लिए हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

रीवा। जिले के एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन (cm helpline mp) पर अजब-गजब शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड की है. एक अन्य शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में की गई अपनी शिकायत में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है, साथ ही एक अन्य शिकायतकर्ता ने जन जन तक पहुंच रही शासन की योजनाओं की परख के लिए अधिकारियों से जांच की मांग की है.

सीएम हेल्पलाइन बनी फजीहत

प्रशासन की बढ़ी परेशानी: जन जन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की शुरुआत की गई. इसकी वजह से परेशान लोगों की समस्याओं की सुनवाई होती है. लेकिन अब इस हेल्पलाइन नंबर 181 में कुछ ऐसी भी शिकायतें दर्ज होने लगी जो केवल प्रशासन की परेशानी बढ़ा रही हैं. इस तरह की शिकायत अब प्रशासनिक अमले के लिए चुनौती साबित हो रही है.

Rewa Complaint on CM Helpline
रीवा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

बढ़ रही पेंडेंसी: बताया जा रहा है कि सीएम हेल्पलाइन में लगातार हो रही शिकायतों के कारण पेंडेंसी भी बढ़ रही है. ज्यादातर शिकायतों में लोगों की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पाता है. ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायतें बंद कराने का दबाव भी बनाया जाता है. जिससे परेशान होकर वह शिकायतकर्ता को भी परेशानी में डाल देते हैं.

Rewa Complaint on CM Helpline
रीवा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

विधानसभा टिकट की मांग: इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद मिश्रा ने अपनी अलग डिमांड की है. उन्होंने अपने गांव इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए खुद विधानसभा चुनाव में टिकट मांग की है.जिससे वह खुद लोगों की समस्या को दूर कर सकें. रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके प्रधानमंत्री से जांच टीम गठन करने की मांग की है. जिससे लोगों तक पहुंच रही शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके.

CM हेल्पलाइन की शिकायत, जबरन बंद कराने के तहसीलदार पर लगे आरोप

शिकायत बनी शासन के लिए फजीहत: मामले पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि, सामान्य रूप से हर एक व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें रखता है. अपनी मांग और योजनाओं की वह पात्रता रखता है. उसके संबंध में वह प्रशासन से मांग करता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए विभिन्न प्रकार की मांग की जाती है. कुछ ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें लोगों के द्वारा कहीं तो टिकट की मांग की जा रही है और कुछ लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी की डिमांड की है. इस तरह की मांगों पर जो भी जिला स्तर की शिकायतें हैं उन शिकायतों का निराकरण करने के लिए हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.