रीवा। एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल युवा मंत्री अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे. सैनिक स्कूल पहुंचकर NCC कैडेट्स के छात्रों से चर्चा की. इसके बाद केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर स्थानीय मैरिज हॉल में अयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की "एक जमाना था 21 वर्ष पहले जब प्रदेश में दिग्गी राजा का राज था, अंधेर नगरी चौपट राजा. उस दौरान मध्य प्रदेश को एक बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है. केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा की सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्य बना दिया."
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना: मंच के सामने बैठे युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की "उस दौरान राज्य में क्या असुरक्षा थी, क्या गुंडागर्दी थी, कैसा अपराध था. मध्य प्रदेश में अंधेरे नगरी चौपट राजा का क्या हाल था, बड़ी मुश्किल से प्रदेश के लोगों ने उनसे मुक्ति पाई थी. वर्ष 2002 के बाद आज तक एक के बाद जब भी दूसरा चुनाव आया. तब मध्य प्रदेश की जानता ने बहुत ही जिम्मेदारी से एक ईमानदार और विकास करने वाली सरकार भारतीय जानता पार्टी की सरकार को चुना. राजेंद्र शुक्ला ने बताया की इन पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय कैसे बढ़ी है. 2002 में सरकार का बजट था, मात्र 23 हजार करोड़ रुपए, जो आज बढ़कर हो 3 लाख 14 हजार करोड़ हो गया है.
![Anurag Thakur with NCC cadets students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-10-2023/mp-rew-02-kendriy-mantri-anurag-thakur-pkg-mp10040mp4_06102023165751_0610f_1696591671_161.jpg)
यहां पढ़ें... |
कांग्रेस के राज में हुआ करता था सिमि और नक्सलवाद: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा एक समय कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार हुआ करती थी, अंधेर नगरी चौपट राजा था, तो उस समय प्रदेश में असुरक्षा और गुंडागर्दी के कारण सिमि और नक्सलवादी ताकतों का यहां पर जमावड़ा होता था. लगातार घटनाएं बढ़ रही थी. 1999 में कांग्रेस की सरकार में ही एक मंत्री की गर्दन भी काट दी गई थी. अब यहां घटनाएं आपको सुनने को नहीं मिलती होगी और अगर मिलती भी होगी तो कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में मिलती होगी. जहां पर रोज 17 लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं होती हैं. राजस्थान में पिछले साल 2 लाख महिलाओं के साथ अपराध घटित हुआ. 35 हजार दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. माता और बहनों का दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया गया और राजस्थान की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.