ETV Bharat / state

Delhi & Punjab CM In MP: 18 सितंबर को रीवा दौरे पर आएंगे दिल्ली और पंजाब के CM, जनसभा को करेंगे संबोधित, AAP बिगाड़ न दे चुनावी खेल

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गजों का एमपी दौरा लगातार जारी है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेता यानि कि दिल्ली और पंजाब के सीएम एमपी दौरे पर आने वाले हैं. दोनों ही नेता सोमवार को विंध्य के रीवा आएंगे.

Delhi & Punjab CM In MP
एमपी दौरे पर आएंगे केजरीवाल और भगवंत मान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 11:04 PM IST

एमपी दौरे पर आएंगे केजरीवाल और भगवंत मान

रीवा। मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई. चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकते झोंकनी भी शूरु कर दी है. ऐसे में एक और जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपना दमखम दिखाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जानता के बीच जा कर बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी प्रदेश के तमाम जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा को घेरने का काम कर रहीं है. 2023 के इस चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी भी एक बड़ी मुसीबत बन रही है. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार को रीवा दौरे पर आ रहे हैं.

सोमवार को रीवा में होंगे दिल्ली और पंजाब के CM: सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक साथ रीवा की धरती पर आगमन होगा. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार दोपहर 1 बजे रीवा के SAF मैदान पहुंचेंगे. जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जानता के सामने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को घेरने का प्रयास करेंगे. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी द्वारा रीवा के SAF ग्राउंड में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में तकरीबन 1 लाख लोग शमिल होंगे.

विंध्य में AAP पार्टी का खास फोकस: बीते 20 अगस्त को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान विंध्य के सतना जिले में पहुंचे थे. सतना में अयोजित कार्यक्रम के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणाएं कर योजनाओं की बौछार लगा दी थी. उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी थी. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद को चाचा कहा था. अरविंद केजरीवाल ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा था की इस बार मामा नहीं चाचा पर भरोसा करो. सीएम केजरीवाल ने कहा था की आम आदमी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल सतना में कर चुके है कई घोषणाएं: अरविंद केजरीवाल ने कहा था की "हम मध्य प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट के जैसा बनाएंगे. गरीब-अमीर सभी के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे. इसके अलावा सरकारी अस्पताल को अच्छा बनाएंगे. जहां आपको स्वास्थ्य की सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और रोजगार की गारंटी भी देते हैं की हम हर युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक बेरोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में युवाओं को प्रतिमाह 3 हजार रुपये देंगे. सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा कि हमारी आप से अपील है आप एक बार हमें मौका दें.

बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है AAP पार्टी: बता दें की कांग्रेस और बीजेपी के बाद देश में आम आदमी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के साथ ही पंजाब में झाड़ू लगाकार अन्य राजनीतिक पार्टियों का सफाया कर दिया. अब 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों से आप प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारने की घोषणा कर कांग्रेस और बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है.

बीते महापौर के चुनाव में AAP ने पहले ही विंध्य में अपना खाता खोल लिया था. सिंगरौली से रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपते हुए, AAP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था.

यहां पढ़ें...

भूपेंद्र सिंह जून ने पत्रकारवार्ता अयोजित कर दी जानकारी: एमपी आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने पत्रकारवार्ता अयोजित की और जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को रीवा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान रीवा आ रहे हैं. दोनो नेता SAF मैदान में अयोजित महा रैली को संबोधित करेंगे.

जून ने कहा की "इससे पहले हमने ग्वालियर में एक रैली की थी, जो कामयाब साबित हुई थी. इसके बाद सतना में भी एक रैली आयोजित हुई. सतना में अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन 8 गारंटी मध्य प्रदेश की जानता को दी थी. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था की अगली सभा में वह और गारंटी की घोषणा करेंगे. जिसके चलते सोमवार को रीवा में जनसभा के दौरान वह और भी कई गारंटियों की घोषणा कर सकते हैं.

एमपी दौरे पर आएंगे केजरीवाल और भगवंत मान

रीवा। मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई. चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकते झोंकनी भी शूरु कर दी है. ऐसे में एक और जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपना दमखम दिखाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जानता के बीच जा कर बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी प्रदेश के तमाम जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा को घेरने का काम कर रहीं है. 2023 के इस चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी भी एक बड़ी मुसीबत बन रही है. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार को रीवा दौरे पर आ रहे हैं.

सोमवार को रीवा में होंगे दिल्ली और पंजाब के CM: सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक साथ रीवा की धरती पर आगमन होगा. दिल्ली और पंजाब के सीएम सोमवार दोपहर 1 बजे रीवा के SAF मैदान पहुंचेंगे. जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जानता के सामने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को घेरने का प्रयास करेंगे. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी द्वारा रीवा के SAF ग्राउंड में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में तकरीबन 1 लाख लोग शमिल होंगे.

विंध्य में AAP पार्टी का खास फोकस: बीते 20 अगस्त को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान विंध्य के सतना जिले में पहुंचे थे. सतना में अयोजित कार्यक्रम के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणाएं कर योजनाओं की बौछार लगा दी थी. उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी थी. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद को चाचा कहा था. अरविंद केजरीवाल ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा था की इस बार मामा नहीं चाचा पर भरोसा करो. सीएम केजरीवाल ने कहा था की आम आदमी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल सतना में कर चुके है कई घोषणाएं: अरविंद केजरीवाल ने कहा था की "हम मध्य प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट के जैसा बनाएंगे. गरीब-अमीर सभी के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे. इसके अलावा सरकारी अस्पताल को अच्छा बनाएंगे. जहां आपको स्वास्थ्य की सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और रोजगार की गारंटी भी देते हैं की हम हर युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक बेरोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में युवाओं को प्रतिमाह 3 हजार रुपये देंगे. सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा कि हमारी आप से अपील है आप एक बार हमें मौका दें.

बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है AAP पार्टी: बता दें की कांग्रेस और बीजेपी के बाद देश में आम आदमी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के साथ ही पंजाब में झाड़ू लगाकार अन्य राजनीतिक पार्टियों का सफाया कर दिया. अब 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों से आप प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारने की घोषणा कर कांग्रेस और बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है.

बीते महापौर के चुनाव में AAP ने पहले ही विंध्य में अपना खाता खोल लिया था. सिंगरौली से रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपते हुए, AAP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था.

यहां पढ़ें...

भूपेंद्र सिंह जून ने पत्रकारवार्ता अयोजित कर दी जानकारी: एमपी आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने पत्रकारवार्ता अयोजित की और जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को रीवा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान रीवा आ रहे हैं. दोनो नेता SAF मैदान में अयोजित महा रैली को संबोधित करेंगे.

जून ने कहा की "इससे पहले हमने ग्वालियर में एक रैली की थी, जो कामयाब साबित हुई थी. इसके बाद सतना में भी एक रैली आयोजित हुई. सतना में अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन 8 गारंटी मध्य प्रदेश की जानता को दी थी. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था की अगली सभा में वह और गारंटी की घोषणा करेंगे. जिसके चलते सोमवार को रीवा में जनसभा के दौरान वह और भी कई गारंटियों की घोषणा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.