रीवा। 2023 के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल के नेता भी प्रदेश की भाजपा सरकार को चौतरफा घेरने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं चुनावी साल होने के चलते अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी बड़ी तेजी से शुरू हो चुका है. कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू का लिखा हुआ एक पत्र बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. कांग्रेस नेता ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संस्थापक अन्ना हजारे को पत्र के जरिए प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया है.
पत्र के जरिए किया ये आग्रहः कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि उन्होंने अन्ना हजारे को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है की जिस तरह से देश के लिए लोकपाल बिल और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर 2014 के पूर्व आपने अंदोलन खड़ा किया था उससे सरकार हिल गई. आपने जो आवाज उठाई, वह देश की आवाज बनी. लोगों को लगा कि अन्ना हजारे के रूप में उन्हें दूसरे महात्मा गांधी मिल गए और आप की हूंकार से देश की सरकार गिर गई. पत्र के जरिए कांग्रेस नेता ने अन्ना हजारे से आग्रह किया है कि अब समय मध्य प्रदेश में आ गया है.
केन्द्र व प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के अरोपः गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से बहुत सारे भ्रष्टाचार देश और प्रदेश के अंदर हो रहे है. देश की सरकारी संपत्तियां पूंजीपतियों के हवाले की जा रही है. युवा बेरोजगारी की संख्या चरम पर है. सरकार झूठ पर झूठ बोलती रही, लेकिन अन्ना हजारे आप चुप रहे. आपके मौन हो जाने से देश की मोदी सरकार और उनकी पार्टी के अन्य राज्यों की सरकारें बेलगाम हो कर जनता का खून चूसने में मशहूर हो गई है.
ये भी पढ़ें :- |
अन्ना हजारे प्रदेश में करें आंदोलनः गुरमीत सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए आप से आग्रह कर रहा हूं. महाकाल की नागरी उज्जैन में सप्त ऋषियों की मूर्तियां तेज हवाओं से गिर गई. इनमें करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. इसके आलावा मंत्री मोहन भागवत के द्वारा सत्ता के दम पर महाकाल मंदिर की 29 एकड़ बेशकीमती जमीन को अपने परिवार के नाम कर एक बड़ा घोटाला किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि सतपुड़ा भवन में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त की जांच वाली जो फाइलें थी, वह जल गई. अन्ना आप से आग्रह है कि आप जागिए या फिर आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए ही गांधी वादी बने थे. अगर आप देश की जनता के लिए गांधी वादी बने थे तो आप को एक बार फिर आना होगा और मध्य प्रदेश के अंदर आप को एक बड़ा आंदोलन सीएम शिवराज के खिलाफ खड़ा करना होगा.