रीवा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों मिले, इसके लिए किसानों का आधार कार्ड, समग्र आईडी लेने के साथ ही, सह खातेदारों के किसान परिवारों की संख्या के अनुरूप उनकी एंट्री होनी है, जिला प्रशासन की तरफ से इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही जिन किसानों का आधार और खाते सही नहीं हैं, उनके आधार और खाते में करेक्शन के लिए भी काम किया जा रहा है. वन अधिकार पट्टा के हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि योजना में शामिल किया गया है. उसकी भी एंट्री की जा रही है.
जिले में पटवारियों से करेक्शन कार्य कराये जा रहे हैं. अभी जिले में 49 हजार करेक्शन कार्य कराना है, 25 हजार करेक्शन कर लिया गया है. जिले में 7 लाख 11 हजार 209 से ज्यादा किसान पंजीकृत हैं, जिनमें 6 लाख 57 हजार 514 खातेदारों की एंट्री की जा चुकी है. अधिकारियों को कहना है कि, शेष जल्द पूरा कर लिया जाएगा.