ETV Bharat / state

रीवा: 'संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कराएं पालन'

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान कोरोना प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ 3 सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन मशीन लगाई जाएगी.

District Disaster Management Meeting
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:58 PM IST

रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिले के कोरोना प्रभारी और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने की. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए संसाधनों की पूरी व्यवस्था की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और जिले के विधायक गणों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए विधायक निधि से राशि भी उपलब्ध कराई है.

Collector Office
कलेक्टर कार्यालय
आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए मंत्री रामखेलावन पटेलकोरोना प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ 3 सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन लगाई जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन से आम जनता को आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी, किराना और दवाओं की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल
तत्काल शुरू कराए जाएं कोविड सेंटर : प्रभारी मंत्री मंत्री ने आगे कहा की कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड सेंटर तत्काल शुरू कराए जाएं. इनमें मरीजों के इलाज के साथ-साथ नाश्ता, भोजन, पानी, शौचालय और मनोरंजन की उचित व्यवस्था भी कराई जाए. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों से नियमित संपर्क रखें. केवल कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए ही रेमेडेसिविर इंजेक्शन देने के निर्देश मेडिकल काउंसिल ने दिए हैं.

लोगों का हो बेहतर उपचार
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में सभी को समय से दवाई उपलध हो और उसका बेहतर उपचार हो, जिस मरीज को रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता हो उसे रेमेडेसिविर इंजेक्शन का डोज अवश्य दिया जाए. इसके साथ जिस कोरोना संक्रमित मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती किए जाने की आवश्यकता हो उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जाए.

रेमडेसिविर की कलाबाजारी करने वालों पर हो कार्रवाई
आक्सीजन की किल्लत को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में बेडों की भी व्यवस्था है. आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. जहां जितना खर्च करने की जरूरत पड़ेगी खर्च कर के निश्चित रूप से मरीजों को बचाने का काम किया जाएगा. कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिले के कोरोना प्रभारी और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने की. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए संसाधनों की पूरी व्यवस्था की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और जिले के विधायक गणों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए विधायक निधि से राशि भी उपलब्ध कराई है.

Collector Office
कलेक्टर कार्यालय
आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए मंत्री रामखेलावन पटेलकोरोना प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ 3 सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन लगाई जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन से आम जनता को आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी, किराना और दवाओं की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल
तत्काल शुरू कराए जाएं कोविड सेंटर : प्रभारी मंत्री मंत्री ने आगे कहा की कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड सेंटर तत्काल शुरू कराए जाएं. इनमें मरीजों के इलाज के साथ-साथ नाश्ता, भोजन, पानी, शौचालय और मनोरंजन की उचित व्यवस्था भी कराई जाए. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों से नियमित संपर्क रखें. केवल कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए ही रेमेडेसिविर इंजेक्शन देने के निर्देश मेडिकल काउंसिल ने दिए हैं.

लोगों का हो बेहतर उपचार
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में सभी को समय से दवाई उपलध हो और उसका बेहतर उपचार हो, जिस मरीज को रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता हो उसे रेमेडेसिविर इंजेक्शन का डोज अवश्य दिया जाए. इसके साथ जिस कोरोना संक्रमित मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती किए जाने की आवश्यकता हो उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जाए.

रेमडेसिविर की कलाबाजारी करने वालों पर हो कार्रवाई
आक्सीजन की किल्लत को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा की जिले में ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में बेडों की भी व्यवस्था है. आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. जहां जितना खर्च करने की जरूरत पड़ेगी खर्च कर के निश्चित रूप से मरीजों को बचाने का काम किया जाएगा. कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.