रीवा। शाहपुरा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ गांव में सुनैना पान्डेय और ममता पान्डेय के सूने मकान को चोरो ने निशाना बनाया और सोने-चांदी के जेवरात के अलावा घर में रखे बर्तन और अनाज भी उठा ले गए. जब इसकी जानकारी पड़ोसियो ने पीड़ित परिवार को दी, तब परिवार की महिलाओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
पीड़ित महिलाओं के पति पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते जेल में हैं. डर के चलते महिलाएं भी मकान का ताला बंदकर आपने मायके चली गईं थी. घर सूना होने का फायदा उठाते हुऐ चोरों ने धावा बोलते हुऐ सारा सामान उठा ले गये. पीड़ित महिलाओं ने पड़ोसी परिवार के ऊपर चोरी का आरोप लगाया है. जिनसे जमीनी विवाद चल रहा है. पुलिस की जांच के बाद ही चोर और चोरी का खुलासा हो पायेगा.