रीवा। जिले में भारी बारिश से अल्ट्रा पॉवर प्लांट में पानी के तेज बहाव के चलते भारी नुकसान हुआ है. प्लांट की कई ईकाईयां प्रभावित हुई हैं, जबकि दो यूनिट पूरी तरह से ठप हो गई हैं. बारिश में पानी और तेज हवा की वजह से सोलर प्लेटें उखड़ गईं, जिससे लगभग 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है.
बदवार पहाड़ की देउदह नदी के पानी का बहाव क्षेत्र जहां तक था, उसकी अनदेखी करते हुए कंपनियों ने सोलर पैनल लगा दिए थे. पहले ही इसकी आशंका जताई जा रही थी, लेकिन कंपनियों ने अपनी मर्जी के मुताबिक काम किया और करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. बारिश के बाद हुई तबाही के चलते 2 और 3 नंबर की ईकाईयों में 150 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन बंद हो गया है.
सामग्री चोरी के डर से कंपनियों ने तार फेंसिंग की बाउंड्री बना रखी है. इसमें करंट भी लगाया गया है, ताकि कोई भी चोरी के लिए घुसने का प्रयास करे तो उसमें फंस जाए. पानी के बहाव में एक हजार मीटर से अधिक से दूरी की फेंसिंग भी टूट गई है. इससे बड़ा खतरा वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हो सकता था. परिसर के भीतर निरीक्षण करने और कर्मचारियों के जाने के लिए बनाई गई सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.