ETV Bharat / state

एमपी के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - यूक्रेन में फंसे रीवा के प्रज्ज्वल

यूक्रेन में देश के साथ-साथ प्रदेश के भी कई छात्र फंसे हैं. ऐसे में परिजनों ने सरकार से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. वहीं दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.

mp student struck in ukraine
एमपी के कई छात्र यूक्रेन में फंसे
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 3:53 PM IST

इंदौर/रीवा। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी भी युद्ध की स्थिति निर्मित हो सकती है. युद्ध की स्थितियों को देखते हुए यूक्रेन में रहने वाले भारतीय बच्चों को लेकर माता-पिता को उनकी चिंता सताने लगी है. मध्य प्रदेश के इंदौर और रीवा के भी दो बच्चे वहां फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके माता-पिता ने सरकार से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. (mp student struck in ukraine)

प्रणय ने शेयर किया यूक्रेन का वीडियो

इंदौर के प्रणय राव यूक्रेन में फंसे
इंदौर शहर के देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश राव के बेटे प्रणय राव पिछले चार वर्षों से यूक्रेन की तरनोपिल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अखिलेश राव ने वर्तमान हालात को लेकर बेटे प्रणय से बातचीत की है. प्रणय का कहना है कि यहां स्थिति काफी गंभीर है. उन्हें भारत लौटने के लिए चिंता सता रही है. (indore student in ukraine)

प्रणय के पिता ने सरकार से मांगी मदद

रीवा के प्रज्ज्वल भी यूक्रेन में
रीवा के जवा तहसील क्षेत्र स्थित रामबाग गांव के निवासी प्रज्जवल तिवारी भी इन दिनों रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच में यूक्रेन के तरनोपिल स्टेट में फंसे हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रज्जवल के परिजन दिन भर टीवी पर यूक्रेन से जुड़ी खबरे देखते रहते हैं और अपने बेटे को घर सुरक्षित आने की उम्मीद लगाते रहते हैं. प्रज्जवल यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. (rewa habitant in ukraine)

  • मा.मंत्री @DrSJaishankar जी, इंदौर के रहने वाले प्रणय राव जी यूक्रेन की टरपोनिल मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं।

    मेरा आपसे अनुरोध है कि यूक्रेन के हालातों को देखते हुए सभी बच्चों की वापसी करवाई जाए।@IndianDiplomacy @IndiainUkraine @MEAIndia

    — Shankar Lalwani - #StaySafe (@iShankarLalwani) February 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार से मदद की गुहार
प्रज्जवल और प्रणय के परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रज्जवल के माता पिता का कहना है कि सरकार ही अब उनके बेटे को यूक्रेन से सुरक्षित घर ला सकती है. वहीं प्रणय के पिता डॉ अखिलेश राव ने स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाई है कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को भारत लाने के लिए प्रयास किए जाएं. बच्चे वहां वर्तमान युद्ध के हालात को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं लगातार फ्लाइट निरस्त भी की जा रही है. (mp parents urged government on ukraine issue)

यूक्रेन में फंसा रीवा का प्रज्ज्वल, व्हाट्सएप पर परिवार को बताए हालात, कहा- कभी भी जंग हो सकती है यहां

उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत सरकार बच्चों को यहां लाने की व्यवस्था करें और उनकी मदद करें. प्रदेश के साथ देश भर के कई बच्चे यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि परिजनों से बातचीत के दौरान बच्चों का कहना है कि वे लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद की बात कही है.

प्रज्जवल ने बताये क्या हैं हालात
यूक्रेन में फंसे प्रज्जवल का कहना है कि रूस के हमले की चेतावनी के बाद से यहां के हालात बिगड़ गए हैं. टेलीकॉम व इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं. घर वालों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है.

क्या है यूक्रेन की वर्तमान स्थिति
नाटो की चेतावनी के बाद रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर अपनी फोर्स तैनात कर दी है. किसी भी वक्त रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. ऐसे में भारत ने यूक्रेन में रह रहे नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है. वहीं युद्ध जैसे हालातों के चलते फ्लाइट का किराया तीन गुना बढ़कर 70000 से दो लाख रुपये के पार पहुंच गया है.

इंदौर/रीवा। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी भी युद्ध की स्थिति निर्मित हो सकती है. युद्ध की स्थितियों को देखते हुए यूक्रेन में रहने वाले भारतीय बच्चों को लेकर माता-पिता को उनकी चिंता सताने लगी है. मध्य प्रदेश के इंदौर और रीवा के भी दो बच्चे वहां फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके माता-पिता ने सरकार से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. (mp student struck in ukraine)

प्रणय ने शेयर किया यूक्रेन का वीडियो

इंदौर के प्रणय राव यूक्रेन में फंसे
इंदौर शहर के देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश राव के बेटे प्रणय राव पिछले चार वर्षों से यूक्रेन की तरनोपिल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अखिलेश राव ने वर्तमान हालात को लेकर बेटे प्रणय से बातचीत की है. प्रणय का कहना है कि यहां स्थिति काफी गंभीर है. उन्हें भारत लौटने के लिए चिंता सता रही है. (indore student in ukraine)

प्रणय के पिता ने सरकार से मांगी मदद

रीवा के प्रज्ज्वल भी यूक्रेन में
रीवा के जवा तहसील क्षेत्र स्थित रामबाग गांव के निवासी प्रज्जवल तिवारी भी इन दिनों रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच में यूक्रेन के तरनोपिल स्टेट में फंसे हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रज्जवल के परिजन दिन भर टीवी पर यूक्रेन से जुड़ी खबरे देखते रहते हैं और अपने बेटे को घर सुरक्षित आने की उम्मीद लगाते रहते हैं. प्रज्जवल यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. (rewa habitant in ukraine)

  • मा.मंत्री @DrSJaishankar जी, इंदौर के रहने वाले प्रणय राव जी यूक्रेन की टरपोनिल मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं।

    मेरा आपसे अनुरोध है कि यूक्रेन के हालातों को देखते हुए सभी बच्चों की वापसी करवाई जाए।@IndianDiplomacy @IndiainUkraine @MEAIndia

    — Shankar Lalwani - #StaySafe (@iShankarLalwani) February 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार से मदद की गुहार
प्रज्जवल और प्रणय के परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रज्जवल के माता पिता का कहना है कि सरकार ही अब उनके बेटे को यूक्रेन से सुरक्षित घर ला सकती है. वहीं प्रणय के पिता डॉ अखिलेश राव ने स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाई है कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को भारत लाने के लिए प्रयास किए जाएं. बच्चे वहां वर्तमान युद्ध के हालात को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं लगातार फ्लाइट निरस्त भी की जा रही है. (mp parents urged government on ukraine issue)

यूक्रेन में फंसा रीवा का प्रज्ज्वल, व्हाट्सएप पर परिवार को बताए हालात, कहा- कभी भी जंग हो सकती है यहां

उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत सरकार बच्चों को यहां लाने की व्यवस्था करें और उनकी मदद करें. प्रदेश के साथ देश भर के कई बच्चे यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि परिजनों से बातचीत के दौरान बच्चों का कहना है कि वे लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद की बात कही है.

प्रज्जवल ने बताये क्या हैं हालात
यूक्रेन में फंसे प्रज्जवल का कहना है कि रूस के हमले की चेतावनी के बाद से यहां के हालात बिगड़ गए हैं. टेलीकॉम व इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं. घर वालों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है.

क्या है यूक्रेन की वर्तमान स्थिति
नाटो की चेतावनी के बाद रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर अपनी फोर्स तैनात कर दी है. किसी भी वक्त रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. ऐसे में भारत ने यूक्रेन में रह रहे नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है. वहीं युद्ध जैसे हालातों के चलते फ्लाइट का किराया तीन गुना बढ़कर 70000 से दो लाख रुपये के पार पहुंच गया है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.