रीवा। लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के कर्मचारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम कर्मचारी ने विवाह सहायता राशि भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी.
रीवा लोकायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की. जहां उन्होंने पेंशन विभाग के बाबू सचिन सिंह सहायक ग्रेड-3 को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बाबू सचिन सिंह ने पान की दुकान के संचालक रमेश तिवारी के जरिए शिकायतकर्ता दुर्गेश सोंधिया से रिश्वत मांगी थी.
सचिन सिंह ने विवाह सहायता योजना के 51 हजार रुपए दिलाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी. वहीं दुर्गेश सोंधिया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने निगम कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद निगम में हड़कंप मच गया है.